CM Window : सीएम विंडो के प्रभाव से तीव्रता से होते हैं समाधान : सुरेश गुंबर

0
223
Panipat News/CM Window
Panipat News/CM Window
Aaj samaj (आज समाज),CM Window,पानीपत: सीएम विंडो निगरानी कमेटी के एमिनेंट सिटीजन सुरेश गुंबर ने कहा कि सीएम विंडो पर शिकायत लगाने के बाद तीव्रता से समाधान होते हैं। उन्होंने कहा कि सब अर्बन सब डिवीजन में एक उपभोक्ता का साढ़े 4 लाख रुपए बिल आया था जो ठीक होने के बाद केवल 33 हजार रुपए रह गया और दूसरे उपभोक्ता का बिल 80 हजार रुपए था जो कि सीएम विंडो के हस्तक्षेप के बाद माइनस हो गया। जाहिर है यह सीएम विंडो की ही पावर है। प्रत्येक शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में शिकायत कर्ताओं की सुनवाई अधिकारियों के समक्ष की जाती है और मौके पर ही उनका समाधान करने का प्रयास किया जाता है।

जो भी शिकायत आती है उसका समाधान भी होता है

उन्होंने कहा कि बिजली विभाग में अधिकतर शिकायतें अधिक बिजली बिल भेजने की आती थी, लेकिन अब काफी काफी सुधार हुआ है और जो भी शिकायत आती है उसका समाधान भी होता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों की शिकायतें सीएम विंडो पर दर्ज की जाती है और एमिनेंट सिटीजंस के माध्यम से उनका समाधान भी संभव किया जाता है। आज की बैठक में शिक्षा पुलिस बिजली राजस्व व अन्य विभागों की शिकायतें प्रमुख रूप से आई। इस अवसर पर एमिनेंट सिटीजन सुरेश गुंबर, तेजवीर वड़ैच, रविंद्र कादियान, सुखेंद्र सुरा, प्रमुख रूप से शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 2 June 2023: कर्क और मकर राशि पर ग्रह बहुत मेहरबान नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही कन्या और धनु राशि पर खतरे की घंटी बज रही है. 

यह भी पढ़ें : Tulsi Plant Vastu : वरदान है तुलसी, जानिए तुलसी के कई बड़े फायदे, करते ही घर में होने लगती है धन की वृद्धि

Connect With Us: Twitter Facebook