Aaj Samaj (आज समाज),CM Window, पानीपत : सीएम विंडो के प्रभाव से उपभोक्ता का 1 लाख 39 हजार रुपए के रूप में भारी-भरकम बिल तब शून्य हुआ जब उपभोक्ता ने सीएम विंडो में शिकायत दर्ज कराई। फिर सब अर्बन मंडल ने गहन जांच में पाया कि उपभोक्ता का दावा सही है। उपभोक्ता का नया बिल तो शून्य हुआ बल्कि सब अर्बन मंडल की तरफ उपभोक्ता का 6 हजार बकाया घोषित हुआ।
उपभोक्ता पूरी तरह से संतुष्ट
इस अवसर पर उपस्थित सुरेश गुंबर एमिनेंट सिटीजन सीएम विंडो ने कहा कि सीएम विंडो पर शिकायत करने वाले उपभोक्ता पूरी तरह से संतुष्ट है। प्रत्येक शुक्रवार को सीपीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में सीएम विंडो एमिनेंट सिटीजंस की सुनवाई के दौरान बिजली विभाग पुलिस विभाग राजस्व विभाग शिक्षा विभाग आदि से आई शिकायतों का भी अधिकारियों से वार्ता कर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर एमीनेंट सिटिजन अनिल मदान, सुरेश गुंबर व तेजवीर वड़ैच उपस्थिति रहे।
यह भी पढ़ें : Manipur Violence Today Update: मणिपुर हिंसा में 54 लोग मारे गए, 100 से ज्यादा घायल
यह भी पढ़ें : World Health Organization ने कहा अब वर्ल्ड हेल्थ इमरजेंसी नहीं कोविड-19