Panipat News: पानीपत की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे सीएम 

0
290
पानीपत। मुख्यमंत्री नायब सिंह रविवार को प्रातः 10 बजे स्थानीय सैक्टर 11–12 स्थित एसडीवीएम स्कूल में जिले की विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास समारोह में भाग ले इन योजनाओं को आमजन को समर्पित करेंगे। डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया और पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने शनिवार को विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों और संबंधित अधिकारियों के साथ उपरोक्त स्थलों का दौरा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री उपरोक्त कार्यक्रम के पश्चात सौंधापुर गांव में जन सेवा संस्थान द्वारा निर्माण करवाए गए अनाथ एवं वृद्धाश्रम का भी उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर एसडीएम पानीपत मनदीप कुमार, डीएसपी सुरेश सैनी, निगम अभियंता प्रदीप कल्याण, सिविल सर्जन डॉक्टर जयंत आहूजा, तहसीलदार वीरेंद्र गिल, कार्यकारी अभियंता राजेश कौशिक और लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता सवित पन्नू भी उपस्थित रहे।