आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। मुख्यमंत्री मनोहरलाल शुक्रवार को प्रात: 10 बजे गुरुग्राम से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिले की विभिन्न परियोनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए लघु सचिवालय के द्वितीय तल के सभागार में व्यवस्था की गई है। इन परियोजनाओं में विभिन्न सड़कों के साथ-साथ विभिन्न भवनों की आधारशिलाएं भी रखी जाएगी।