Panipat News | पानीपत | हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि केन्द्र व हरियाणा की डबल इंजन की सरकार असल मायने में गरीब हितैषी है और गरीब को आर्थिक रूप से मजबूत व सशक्त बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। कांग्रेस की सरकार में गरीबों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे, बिचौलियों व कमिश्नखोरों की मनमानी चलती थी|
लेकिन उनकी सरकार में न कोई बिचौलिया है, न कट, न कमीशन और न ही किसी सिफारिश के लिए चक्कर काटने की जरूरत है, योजनाओं का लाभ सीधे गरीबों के खातों में पहुंच रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह आज पानीपत की अनाज मंडी में आयोजित राज्य स्तरीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन, डा. भीम राव अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना व मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने इन तीनों महत्वकांक्षी योजनाओं के 83 हजार 633 लाभार्थियों को 100 करोड़ 68 लाख रुपये से अधिक की राशि का लाभ दिया है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 75,330 नए लाभार्थियों को पेंशन के रूप में 22.59 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई।
इसी तरह से डॉ. बी.आर. अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत 2003 लाभार्थियों को 15.09 करोड़ रुपये की सहायता राशि मकान मरम्मत के लिए जारी की गई है। इसी प्रकार से मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 100-100 वर्ग गज के 6,300 लाभार्थियों को अधिकार पत्र एवं 1-1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता के पत्र प्रदान किये। ऐसे लाभार्थियों को लगभग 63 करोड़ रुपये का लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत गरीब व्यक्ति का बिजली का बिल जीरो करने का लक्ष्य है। हैप्पी योजना के तहत गरीबी परिवारों के प्रत्येक सदस्य को प्रति वर्ष एक हजार किलोमीटर तक की मुफ्त रोडवेज यात्रा का लाभ दिया गया है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना का विस्तार कर चिरायु हरियाणा योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का अंत्योदय परिवारों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया है।
उन्होंने कहा कि गरीबों को बेटी की शादी में दिक्कत न हो इसलिए मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना चलाई हुई है। इसके तहत गरीब परिवारों की बेटियों की शादी पर 71 हजार रुपये तक शगुन दिया जाता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मई 2022 में वृद्धावस्था सम्मान भत्ते को प्रो-एक्टिव मोड पर शुरू किया था। तब से अब तक 2 लाख 32 हजार वृद्धजनों का भत्ता स्वचालित किया गया है। इसी के तहत आय सीमा 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये वार्षिक की है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में केवल 1,000 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलती थी, लेकिन अब उनकी सरकार ने इसे बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रतिमाह किया है। इस समय प्रदेश में सरकार द्वारा 20 लाख से अधिक बुजुर्गों को 605 करोड़ रुपये की राशि प्रतिमाह प्रदान की जा रही है।
मुख्यमंत्री नाय़ब सिंह ने कहा कि हर गरीब व्यक्ति के सिर पर छत देने के सपने को साकार करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 63 हजार परिवारों को मकान दिये गये हैं और 16 हजार मकान निर्माणाधीन हैं, जिनकी चाबी जल्द ही लाभार्थियों को सौंपी जाएगी।
उन्होंने बताया कि मकान की मरम्मत के लिए डॉ बी.आर. अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत मकान की मरम्मत के लिए 80 हजार रुपये तक की राशि लाभार्थी को दी जाती है। आज ही डॉ. बी.आर. अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना के 2,003 लाभार्थियों को 15.09 करोड़ रुपये की राशि वितरित की गई है।
हरियाणा के विकास एवं पंचायत राज्य मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि कांग्रेस सरकार 60 साल में गरीबों का भला नहीं कर पाई, भाजपा सरकार ने 10 वर्षों में ही गरीबों का भला कर दिया है। हर गरीब तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता झूठ बोलकर गरीबों को बरगला रहे थे कि भाजपा सरकार आएगी तो संविधान बदल देगी, लेकिन अब जनता उनकी सच्चाई जान चुकी है।
जनता अब कांग्रेस नेताओं के बहकावे में नहीं आने वाली है।अब हर गरीब को इलाज मिल रहा है। उन्हें इलाज के लिए कर्ज नहीं लेना पड़ता है। इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री बिशम्बर सिंह ने विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को लाभ देने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह का धन्यवाद किया और कहा कि विगत 2014 से लेकर पिछले पौने दस साल के शासनकाल में गरीबों की भलाई के लिए काम किया गया है।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री पंकज अग्रवाल, सभी के लिए आवास विभाग के आयुक्त एवं सचिव मोहम्मद साईन, मुख्यमंत्री की अतिरिक्त प्रधान सचिव श्रीमती असीमा बराड़, भाजपा के जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ïट, भाजपा राष्टï्रीय सदस्यता अभियान के प्रदेश प्रमुख गजेन्द्र सलुजा, जिला महामंत्री कृष्ण छौक्कर, पूर्व मेयर अवनीत कौर, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. पंकज यादव, एसपी अजीत सिंह शेखावत, सीईओ जिला परिषद गौरव कुमार आदि मौजूद रहे। इस मौके पर उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री नायब सिंह का बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में अतिरित उपायुक्त डॉ. पंकज यादव ने जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, विधायकों व अन्य विशिष्ठï अतिथियों के अलावा कार्यक्रम में पहुंचे लोगों का आभार प्रकट किया।
स्थानीय अनाज मंडी में स्थानीय अनाज मंडी में नए लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन वितरण कार्यक्रम के तहत आयोजित किए गए राज्य स्तरीय कार्यक्रम म के तहत आयोजित किए गए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थी नौल्था निवासी लख्मी ने कहा कि सरकार ने गरीबों की सुध लेकर उन्हें छत मुहैया करवाई है। मुख्यमंत्री की इस दूरगामी सोच से लोगों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।
पानीपत के मोहनलाल ने बताया कि उन्होंने पहली बार वृद्धा पैंशन का लाभ मिल रहा है। उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्हें इस लाभ को लेने के लिए किसी दफ्तर या किसी दलाल के चक्कर नही काटने पड़े। सरकार की यह योजना हम जैसे वृद्ध के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है। डॉ. भीम राव अम्बेडकर योजना के लाभार्थी जो रैरकलां की निवासी कहती हैं कि उन्हें मकान की मरम्मत के लिए अब कहीं अंगूठा नहीं लगाना पड़ेगा।
सरकार ने गरीबों को उनकी स्थिति का आंकलन करके उन्हें जो लाभ दिया है उससे गरीबों के चेहरे से गायब हुई खुशी फिर लौट आई है। उन्होंने सरकार द्वारा दी गई इस सहायता के लिए आभार प्रकट किया। डाडौला की पूजा ने बताया कि उन्हें भीमराव अम्बेडकर योजना की जानकारी सरकारी कार्यक्रमों से मिली। इसके लिए आवेदन किया। अब वे इस योजना का लाभ पाकर खुश हैं। वह इस योजना के लाभ से पूरी तरह से सरकार का आभार प्रकट करती हैं। सरकार के इस लाभ से उनके जीवन में बड़ा परिवर्तन आएगा।
उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बताया कि स्थानीय अनाज मंडी में नए लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन वितरण कार्यक्रम के तहत आयोजित किए गए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बुढ़ापा पैंशन व अन्य दो योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र व अधिकार पत्र मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किए गए। जिन महिलाओं व पुरूषों को इन योजनाओं का लाभ मिला उनमें बुढ़ापा पैंशन में मोहनलाल, सतपाल सिंह, रणधीर सिंह, रामकुमार, हरज्ञान, बलवान, जरनैल, राम नरेश, राजबीर, भीम सैन, महावीर, राजबीर, दलीप के अलावा दिव्यांग पैंशन में महावीर व विधवा पैंशन में पार्वती, विजय बाला के नाम प्रमुख थे। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ लेने वालों में रामकुमार, प्रेम सिंह, माया देवी, अनील, जगबीर, संजय, नरेन्द्र, छोटी, माईराम, लख्मी के नाम प्रमुख है। डॉ. भीमराव अम्बेडकर आवास नवीनिकरण योजना का लाभ लेने वालों में पूजा, शकुंतला, मुकेश, रानो, कमलेख, छोटी व अनिता के नाम प्रमुख हैं।
यह भी पढ़ें : Yamunanagar News : भाजपा करती है विकास की राजनीति : घनश्याम दास अरोड़ा
यह भी पढ़ें : Kurukshetra News : धर्मनगरी कुरुक्षेत्र से विभिन्न धार्मिक स्थलों के लिए चलाई जा रही है बस सेवा:सुधा
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…