पानीपत। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी वार्ड 11 में पूर्व पार्षद कोमल सैनी के कार्यालय पर पहुंचे। मुख्यमंत्री के पहुंचने पर पूर्व पार्षद व समाजसेवी रामकुमार सैनी व पूर्व पार्षद कोमल सैनी ने उनका फूल गुच्छ देकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर समय गरीब व्यक्ति के साथ खड़ी है और उनके उत्थान के लिए कार्य कर रही हैं।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि संत कबीर कुटीर के दरवाजे हर व्यक्ति के लिए 24 घंटे खुले हैं। जिनकी अधिकारी नहीं सुने, वे आकर मुझे बताएं। जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार द्वारा समाधान शिविर लगाए जा रहे है। इस मौके पर पूर्व पार्षद व समाजसेवी रामकुमार सैनी, पूर्व पार्षद कोमल सैनी, रामभज सैनी, मनजीत कटारिया, लखमी प्रधान, रामकुमार कश्यप, माँगा खटिक, संसार सिंह, महेश कश्यप, विनोद सैनी, राजकुमार धानक आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।