Aaj Samaj (आज समाज),CM Media Co-ordinator Randeep Ghangas,पानीपत : स्वदेश मीडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री के मीडिया को-ऑर्डिनेटर रणदीप घनगस ने हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पत्रकारों को शुभकामनाएं देते हुए घोषणा की कि शीघ्र ही हरियाणा में स्वदेश मीडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में राष्ट्रीय समाचार पत्र संग्रहालय की स्थापना की जाएगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बतलाया कि इस समाचार पत्र संग्रहालय में पत्रकारिता की शुरुआत से लेकर वर्तमान के समाचार पत्र,पत्रिकाओं का संकलन मौजूद रहेगा, साथ ही साथ देशी-विदेशी समाचार पत्रों के प्रकाशन की पुरानी व नई तकनीकों का प्रदर्शन इसमें आकर्षण का विषय होगा।
  • स्वदेश मीडिया फाउंडेशन हरियाणा स्थापित करेगा समाचार पत्र संग्रहालय
  • हिंदी पत्रकारिता दिवस पर दी पत्रकारों को शुभकामनाएं

1857 से अब तक के समाचार पत्रों का अवलोकन किया जा सकेगा

उन्होंने बताया की इस समाचार पत्र संग्रहालय में तीन विभिन्न काल खंडों, जैसे 1857 से पूर्व, 1857 से 1947 तथा 1947 से अब तक के समाचार पत्रों का अवलोकन किया जा सकेगा। वहीं देश भर के नामचीन पत्रकारों का जीवन परिचय और कार्य भी इस संग्रहालय में प्रदर्शित होगा। घनगस ने कहा कि इस समाचार पत्र संग्रहालय का सबसे ज्यादा लाभ वर्तमान पत्रकारों तथा पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को मिलेगा। उन्होंने बताया की स्वदेश मीडिया फाउंडेशन हरियाणा द्वारा शुरू किए जा रहे इस समाचार पत्र संग्रहालय में विभिन्न भारतीय भाषाओँ में प्रकाशित समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के संकलन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

पत्रकारिता के शोधार्थियों के लिए शोध केंद्र स्थापना भी की जाएगी

आने वाले समय में इस संग्रहालय में पत्रकारिता के शोधार्थियों के लिए शोध केंद्र स्थापना भी की जाएगी, ताकि हरियाणा के पत्रकारिता शोर्धार्थी पत्रकारिता में समाचार पत्रों पर शोध कर सकें। समाचार पत्र संग्रहालय के संचालन एवं निर्माण के लिए एक संचालन समिति की घोषणा भी इस अवसर पर की गई, जिसमें नई वार्ता समाचार एजेंसी के सम्पादक राम गोपाल शर्मा तथा हरियाणा वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार संजय जैन के दिशा निर्देशन में सभी कार्यों का क्रियान्वयन किया जाएगा।