आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार शाम को पट्टीकल्याणा स्थित सेवा साधना केंद्र में पहुंचे। इससे पूर्व पाइट इंजीनियरिंग कॉलेज में हेलीपैड पर पहुंचने पर पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा, पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विजय भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त सुशील सारवान ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बुके देकर स्वागत किया।

ये रहे मौजूद
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, नगर निगम आयुक्त राहुल नरवाल, भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण छोकर के अलावा एसडीएम समालखा अमित कुमार, एमडी शुगर मिल नवदीप सिंह, जिला राजस्व अधिकारी डॉ राजकुमार भौरिया, पाइट इंजीनियरिंग कॉलेज के वाइस चेयरमैन राकेश तायल इत्यादि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :13 से 18 मार्च तक मनाया जाएगा स्पेशल टीकाकरण सप्ताह
यह भी पढ़ें : इंद्री में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के मुखिया राजकुमार सैनी के बिगड़े बोल
यह भी पढ़ें :ऊर्जा संरक्षण विषय पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन 17 मार्च को