Aaj Samaj (आज समाज),CM Flying Squad,पानीपत: मुख्यमंत्री उड़नदस्ता करनाल, गुप्तचर इकाई पानीपत व आर.टी.ए पानीपत की संयुक्त टीम ने सनौली खुर्द थाना क्षेत्र में उतरप्रदेश की और से यमुना नदी से रेत खानो से ओवरलोड वाहनों के चलने की गुप्त सूचना पर नंगला पार में वाहनों को रोककर चेकिंग की और खामियां मिलने पर जुर्माना लगाया गया। जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री उड़नदस्ता करनाल को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी की ओर से यमुना नदी के अंदर चल रही रेत की खानों से ओवरलोड वाहन चल रहे है। जिससे ग्रामीणों को परेशानी होती है।

 

26000 रुपये जुर्माना किया

जिस पर कार्यवाही करते हुए 28-29 रात को कार्यवाही करते हुए मुख्यमंत्री उड़नदस्ता करनाल, गुप्तचर इकाई पानीपत व आर.टी.ए पानीपत की संयुक्त टीम ने नंगला पार गांव में चैकिंग अभियान चलाया और इस दौरान दो वाहनों की चेकिंग कर तोल कराया गया तो वो अंडर लोड पाए गए और उक्त दोनो ट्राला में कोई अनियमितता न पाने पर उनको फारिग किया गया, लेकिन एक अन्य टाले में करीब 3 टन ओवरलोड होने के कारण आर.टी.ए विभाग ने 26000 रुपये जुर्माना किया गया।

 

 

यह भी पढ़ें : Advocate Vijender Passed Away : ह्रदय गति रूकने से पूर्व बार प्रधान विजेंद्र का निधन

यह भी पढ़ें : BJP District President Yogendra Rana : सरकार के 9 साल पूरे होने का जश्न जनता के बीच मे जाकर मनायेगी भाजपा-योगेंद्र राणा

Connect With Us: Twitter Facebook