- 20 गैस से भरे तो 20 खाली मिलें गैस सिलेंडर
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत : सनौली खुर्द गांव के बस अड्डे पर सीएम फलाइंग ने बडी कार्यवाही करते हुए घरेलू गैस के 40 सिलेंडर एक जगह पकडें। जिनमें से 20 सिलेंडर भरे हुए थे, जबकि 20 खाली थें। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्यवाही करते हुए जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार सीएम फ्लाइंग से राजसिहं ने बताया कि उन्हे गुप्त सुचना मिली थी कि सनौली खुर्द गांव में घरेलू गैस की ब्लैक में बेचने का काम किया जा रहा है।
अन्य दो जगह भी छापे मारी की
जिस पर कार्यवाही करते हुए उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ सनौली खुर्द में बस अड्डे पर सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के पास शिव गंगा धर्मशाला के सामने एक घर छापा मारी कर जांच की तो उसमें भारी संख्या में घरेलू गैस सिलेंडर मिलें। जिनकी जांच की गई तो उनमें 20 सिलैंडर गैस से भरे हुए व 20 सिलेंडर खाली पाए गए। सभी गैस सिलेंडरों को सनौली खुर्द पुलिस को सौंप दिया गया है। इसके अलावा सीएम फ्लाइंग ने अन्य दो जगह भी छापे मारी की है।
वर्जन
इस विषय में सनौली खुर्द थाना प्रभारी महाबीर सिहं का कहना है कि 20 सिलैडर गैस से भरे व 20 सिलेंडर खाली को कब्जें में ले लिया गया है। जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : वैसाखी पर समर्पित हो सकता है फूसगढ़ वासियों को बहुउद्देशीय हाल का तोहफा, उपायुक्त
यह भी पढ़ें : किसानों को खराब फसल का 25 हजार रूपए प्रति एकड़ मुआवजा मिले: टिकैत
यह भी पढ़ें : डीसी ने सुनी नागरिकों की समस्याएं