CM Flying Raid on Depot Holder’s Godown : राणा माजरा गांव में डिपो होल्डर के गोदाम पर सीएम फ्लाइंग का छापा
रिकॉर्ड से ज्यादा मिला गेहूं व चीनी मामला दर्ज
जांच के दौरान 35 क्विंटल 76 किलो गेहूं व 436 किलो चीनी मिली, पुलिस ने कब्जे में लिया
Aaj Samaj (आज समाज),CM Flying Raid on Depot Holder’s Godown, पानीपत : राणा माजरा गांव में ग्रामीणों की शिकायत पर सीएम फ्लाइंग व खाद्य आपूर्ति विभाग की संयुक्त टीम ने की राशन डिपो धारक के घर छापेमारी की। इस दौरान सीएम फ्लाइंग के निरीक्षक राज सिंह व खाद्य आपूर्ति विभाग की निरीक्षक रिंकी हुड्डा, उप निरीक्षक राकेश नेे छापे के दौरान 35 क्विंटल 76 किलो गेहूं, 436 किलो चीनी डिपो होल्डर के पास से पकडकर कब्जें में ले लिया और रिर्पोट बनाकर आगामी कार्यवाही के लिए सनौली खुर्द पुलिस को दे दी है। साथ ही डिपो होल्डर की सप्लाई भी बंद कर दी गई है।
बांटने की बजाए में बेचने की फिराक में
गौरतलब है कि ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि डिपो धारक कार्ड धारको को गेहूं व चीनी को बांटने की बजाए में बेचने की फिराक में है। इस पर कार्रवाई करते हुए सीएम फ्लाइंग व खाद्य आपूर्ति विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और गहनता से गेहूं व चीनी के स्टॉक की जांच की। इस दौरान ग्रामीणों का कहना है कि डिपो होल्डर विजय कुमार पिछले कई महीनों से राशन सही समय पर वितरण करने की बजाय धांधली कर रहा है और उनके हिस्से का अनाज उन्हें देने की बजाय बाजार में महंगे भाव में बेचकर भारी-भरकम नोट कमा रहा है, जिससे सरकार व राशन उपभोक्ताओं को चुना लगा रहा है।
दो टूक जवाब मिलता है कि मशीन खराब है अंगूठे नहीं लग रहे
जब भी विजय डिपो होल्डर को अनाज व चीनी देने के बारे में कहते हैं तो दो टूक जवाब मिलता है कि मशीन खराब है अंगूठे नहीं लग रहे हैं और बगैर अंगूठे लगाए उनको राशन नहीं मिल सकता। ग्रामीण डिपो होल्डर के चक्कर काट काट कर परेशान हो चुके हैं कई महीने बीत जाने के बाद भी उन्हें समय पर राशन नहीं मिल रहा है। जिससे ग्रामीणों के साथ बड़ा अन्याय हो रहा है इसकी शिकायत वो अनेक बार खाद्य आपूर्ति विभाग को भी कर चुके हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर औपचारिकता पूरी की जा रही है इसको लेकर उन्होंने सीएम फ्लाइंग के उच्च अधिकारियों को शिकायत कर छापेमारी करने व जांच करने की गुहार लगाई थी। जिस पर सीएम फ्लाइंग की टीम जांच करने पहुंची है।
गुप्त सूचना के आधार पर राशन डिपो का औचक निरीक्षण किया
सीएम फ्लाइंग के निरीक्षक राज सिंह व खाद्य आपूर्ति विभाग की निरीक्षक रिंकी हुड्डा उप निरीक्षक राकेश आदि ने कार्रवाई करते हुए बताया कि राणा माजरा गांव के डिपो होल्डर विजय कुमार द्वारा ग्रामीणो को पूरा राशन वितरण ना करने व राशन वितरण मे गड़बड़ी करने की गुप्त सूचना के आधार पर राशन डिपो का औचक निरीक्षण किया गया। राशन डिपो होल्डर के घर मे बने गोदाम का औचक निरीक्षण के दौरान 240 कट्टे (प्रति कट्ट 50 किलोग्राम) सरकारी अनाज गेहू व 19 कटटे (प्रति कटटा 50 किलोग्राम) सरकारी चीनी सरकारी पाई गई। गेहूं व चीनी का आनलाईन रिकार्ड मिलान करने उपरान्त 35 क्विटल 76 किलो 31 ग्राम गेहूं व 4 क्विटल 36 किलो चीनी ज्यादा पाई गई। इसके बारे में विजय कुमार पुत्र रघुबीर सिह वासी गांव राणा माजरा डिपो होल्डर कोई सन्तुष्ट पूर्वक जबाव नही दे सका। उक्त ज्यादा मिलें अनाज को पुलिस ने अपने कब्जें में ले लिया है और डिपो होल्डर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
वर्जन
इस विषय में डिपो होल्डर विजय कुमार का कहना है कि रंजिश के कारण उसकी शिकायत की गई है। क्योंकि गत वर्ष उसके घर एक कार्यक्रम में कुछ लोगों ने डीजे पर झगड़ा कर दिया था। जिस कारण उनके ऊपर मामला दर्ज हो गया था। उसका समझौता कराने के लिए दबाव बनाने के लिए ही उसकी शिकायत की गई है।
वर्जन
इस विषय में सनौली खुर्द थाना प्रभारी महाबीर सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।