पानीपत। पानीपत शहरी विधानसभा में करोड़ों की लागत से 16 विकास कार्य किए जाएंगे, पानीपत शहरी विधायक ने बीते 09 मई को विकास कार्यो का उद्घाटन करने आए मुख्यमंत्री नायब सैनी से कार्यक्रम के दौरान विकास कार्यो की मांग की थी, मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान ही विकास कार्यो की स्वीकृति मंच से प्रदान की थी, मुख्यमंत्री ने 13 दिनों के भीतर विकास कार्यो को लिखित रूप से मंजूरी प्रदान कर दी है एवं संबंधित कार्यों के टेंडर शीघ्र लगाने के आदेश दिए हैं। विकास कार्यो की स्वीकृति प्रदान करने पर विधायक प्रमोद विज ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार रॉकेट की भांति तेजी से कार्य करती है, जनता के विकास हेतु आवश्यक कार्य तत्काल प्रभाव से किए जाते है, वो मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं।
इन कार्यों को मिली स्वीकृति
1. वार्ड 26 की बिशन स्वरूप कॉलोनी में सीवरेज लाइन
2. मॉडल टाउन के सनातन धर्म मंदिर में ऑडिटोरियम
3. वार्ड 10 में हैदराबादी कम्यूनिटी सेंटर का निर्माण
4. शाहिद मदन लाल ढींगरा ऑडिटोरियम का निर्माण
5. वार्ड 26 में गीता धर्मशाला का निर्माण
6. वार्ड 08 में वाल्मीकि धर्मशाला
7. दो नहरों के बीच में स्थित शिवपुरी में हॉल का निर्माण
8. श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में नए भवन का निर्माण
9. वार्ड 20 में श्री गुरु रामदास स्कूल में नए भवन का निर्माण
10. वार्ड 11 में श्रमिक सेवा सदन का निर्माण
11. ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया में भवन का निर्माण
12. उत्तराखंड एवं पूर्वांचल की जनता हेतु सामुदायिक भवन
13. वुमन हास्टल, वृद्धा आश्रम, अनाथ आश्रम ,श्रमिक आश्रम एवं टाउनशिप हॉल की मैपिंग कराने का कार्य किया जाएगा I
14. सेक्टर 11-12 में सीवरेज एवं ड्रेनेज को ठीक करने का कार्य किया जाएगा
15. वार्ड 11 में स्कीम नंबर 63 के तहत स्कूल का निर्माण
16. पुरानी तहसील के जगह कम्यूनिटी सेंटर के निर्माण को मंजूरी।