(Panipat News) पानीपत। सीएमओ जयंत आहूजा, एनएमओ हरियाणा अध्यक्ष अतुल खंडेलवाल, चेंबर ऑफ कॉमर्स हरियाणा चेयरमैन विनोद खंडेलवाल, श्री गौशाला सोसायटी के प्रधान रामनिवास गुप्ता, श्री भगवान अग्रवाल, धनराज बंसल के कर कमलो द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया।
सीएमओ जयंत आहूजा ने बताया कि पानीपत में ऐसा सेवा का विकलांगों की पहली कैंप है जिसमें सभी उपकरण जरूरत मंद को उसी दिन मिल जाते हैं, साथ ही इस सेवा को महान कार्य बताया। नर सेवा ही नारायण की सेवा है। एनएमओ अध्यक्ष अतुल खंडेलवाल ने कहा हमारी एनजीओ एनएमओ का समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाना ही हमारा मकसद है।
विनोद खंडेलवाल व रामनिवास गुप्ता ने कहा कि आयोजक टीम ने इतना बड़ा काम पानीपत की भूमि पर किया जरूरतमंद के चेहरों पर खुशी बयां कर रही थी मानो उन्हें अच्छी जिंदगी जीने का मौका मिल गया है। कार्यक्रम संयोजन संदीप कौशिक, अमृत वर्मा, सुरेश काबरा ने बताया कि आगे भी इस तरह के कैंप जरूरत के आधार से लगाने का प्रयास रहेगा, व आए सभी संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया। सभी जयपुर के डॉक्टर की टीम, एनएमओ टीम, बाबा जोध सचियार सेवादार टीम व सभी आने वाले समाज सेवियों का धन्यवाद किया।
आज के इस कार्यक्रम में डॉक्टर मदान, नरेश सिंगला, राजेंद्र खुराना, बलदेव खुराना, सरदार सुरजीत सिंह, सरदार जसपाल, गीता कॉलेज से एसपी बंसल, माहेश्वरी सभा से राजेश राठी, अशोक झांवर, अनिल रोहिल्ला, नरेश आचार्य, राकेश भार्गव, पीडी चौधरी, यतिन, नमन कुमार, सागर, रमेश कपूर, सतबीर गोयल, ईश्वर अग्रवाल, सुरेश गांधी इत्यादि मौजूद रहे।
Panipat News : इनर व्हील क्लब ने बुजुर्गों के लिएआशियाना में लगवाई रेलिंग
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…