Aaj Samaj (आज समाज),Closing Ceremony of Dance Workshop,पानीपत :
हरियाणा कला परिषद के तत्वावधान में बुधवार को स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कच्चा कैंप में आयोजित नृत्य कार्यशाला का समापन समारोह का आयोजन किया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कच्चा कैंप की प्रधानाचार्य सुशीला घनघस ने बताया कि यह नृत्य कार्यशाला गत 17 मई से आयोजित की गई थी। इस कार्यशाला में हरियाणा कला परिषद की ओर से विद्यार्थियों के लिए निशुल्क नृत्य प्रशिक्षण की कक्षाएं रखी गई थी। इस कार्यशाला में नृत्य निर्देशिका तरुणा शर्मा ने विद्यार्थियों को हरियाणवी लोक कला और नृत्य की बारीक जानकारियां दी और उन्हें हरियाणवी नृत्य से अवगत भी कराया।
- नृत्य कार्यशालाओं के माध्यम से बच्चों को सिखाई जा रही हैं हरियाणवी नृत्य की बारीकियां
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कच्चा कैंप में हुआ नृत्य कार्यशाला का समापन
हरियाणवी संस्कृति से ओतप्रोत नृत्य सीख उस की प्रस्तुतियां भी दी
कार्यशाला में बच्चों ने तरुणा शर्मा से हरियाणवी संस्कृति से ओतप्रोत नृत्य सीख कर उस की प्रस्तुतियां भी दी, जिसकी सभी ने जमकर प्रशंसा की। नृत्य निर्देशिका तरुणा शर्मा ने बताया कि हरियाणा कला परिषद समय-समय पर इस तरह की नृत्य कार्यशाला सरकारी स्कूल में आयोजित करवाता है, ताकि वहां पढ़ने वाले बच्चों को हरियाणवी संस्कृति और लोकगीतों के बारे में जानकारियां मिल सके और वे अपनी संस्कृति से रूबरू हो सकें। बुधवार को हुए इस कार्यशाला के समापन समारोह में हरियाणा कला परिषद की ओर से प्रतिनिधि के तौर पर पधारे विकास कुमार ने कार्यशाला को लेकर स्कूल की प्रधानाचार्य सहित सभी अध्यापकों और नृत्य निर्देशिका तरुणा शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे और हरियाणा कला परिषद बच्चों को इस तरह का मौका समय-समय पर प्रदान करता रहेगा।