राजकीय कॉलेजों में बंद पड़ी कैंटीन शुरू करवाई जाए : देशवाल

0
323
Panipat News/Closed canteens should be started in government colleges: Deshwal
Panipat News/Closed canteens should be started in government colleges: Deshwal
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) के जिला प्रधान बलराज देशवाल के नेतृत्व में छात्रों ने पानीपत के सभी राजकीय कॉलेजों में बंद पड़ी कैटीनों को दोबारा शुरू करवाने की मांग को लेकर एसडीएम विरेंद्र ढूल से मिल उन्हे जिला उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा।
इनसो जिला प्रधान बलराज देशवाल ने बताया की पानीपत के सभी राजकीय कॉलेजों में कक्षाएं नियमित रूप से काफी दिन से शुरु हो गई है, लेकिन पानीपत के राजकीय कॉलेजों में कैंटीन को अभी तक शुरु नहीं की जा चुकी है, जिससे पानीपत के प्रत्येक राजकीय कॉलेज के छात्र छात्राओं के लिए परेशानी बनी हुई है। इस मौके पर ज्योति शर्मा, अंकित मलिक, सूरज सेंनी, अंकुश अहलावत, सुमित खर्ब, परमा दहिया, सोमबीर पांचाल, प्रदीप कुमार आदि छात्र मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  युवक ने नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने का किया प्रयास

ये भी पढ़ें: भा.कृ.अनु.प.-गन्ना प्रजनन संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र में 12 अक्तूबर को गन्ना विकास मेले का आयोजन

ये भी पढ़ें :युवक ने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर युवती को शादी का झांसा देकर किया अगवा

ये भी पढ़ें : लव मैरिज के बाद दामाद की की हत्या चार के खिलाफ मामला दर्ज

Connect With Us: Twitter Facebook