पानीपत। आर्य कॉलेज में बुधवार को भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा “स्वच्छ भारत अभियान” का आयोजन करवाया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत कॉलेज की एनएसएस इकाई के लगभग 100 स्वयंसेवकों ने एक दिवसीय सफाई शिविर में कॉलेज प्रांगण व आस-पास की दुकानों से प्लास्टिक का कचरा इकट्ठा किया। इकट्ठा किए गए कचरे को नगर-निगम के सहयोग से उठवाया। प्राचार्य ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थी व आम जन मानस भी स्वच्छता को लेकर जागरूक होते हैं । डॉ. जगदीश गुप्ता ने सफाई शिविर का आयोजन करने के लिए कॉलेज की एनएसएस इकाई की समन्वयक डॉ.मनीषा डुडेजा व प्राध्यापिका शिखा को बधाई दी।