आर्य कॉलेज में चलाया सफाई अभियान

0
260
Panipat News/Cleanliness campaign in Arya College
Panipat News/Cleanliness campaign in Arya College
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य कॉलेज में बुधवार को भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा “स्वच्छ भारत अभियान” का आयोजन करवाया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत कॉलेज की एनएसएस इकाई के लगभग 100 स्वयंसेवकों ने एक दिवसीय सफाई शिविर में कॉलेज प्रांगण व आस-पास की दुकानों से प्लास्टिक का कचरा इकट्ठा किया। इकट्ठा किए गए कचरे को नगर-निगम के सहयोग से उठवाया। प्राचार्य ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थी व आम जन मानस भी स्वच्छता को लेकर जागरूक होते हैं । डॉ. जगदीश गुप्ता ने सफाई शिविर का आयोजन करने के लिए कॉलेज की एनएसएस इकाई की समन्वयक डॉ.मनीषा डुडेजा व प्राध्यापिका शिखा को बधाई दी।

ये भी पढ़ें :बिजली का कनेक्शन कटने का मैसेज भेज लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं साइबर अपराधी

ये भी पढ़ें :अगर किसी भूखे को खाना खिलाना राजनीतिक स्टंट है तो वह ऐसे स्टंट हमेशा करते रहेंगे: गर्ग

ये भी पढ़ें :इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के लिए एनडीआरआई ने की अनूठी पहल

ये भी पढ़ें : डीसी ने किया पंचायत समिति के नामांकन कार्यों का निरीक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook