आज समाज डिजिटल, Panipat News:
पानीपत। शहर के एमएएसडी स्कूल के बारहवीं के छात्र ने पिता संग मिलकर स्कूल के ही पीटीआई शिक्षक पर हमला कर दिया। उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। अध्यापक ने सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को शिकायत दी है, जिस शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। न्यू क्रांति नगर निवासी अध्यापक धमेंद्र राठी ने बताया कि वह एमएएसडी स्कूल में पीटीआई पद पर कार्यरत है। आठ जुलाई को वह दोपहर एक बजे गेट पर बैठकर गाड़ियों का चालान ले रहा था।

पिता के साथ स्कूल आया और शिक्षक के साथ मारपीट की

इसी बीच स्कूल का ही 12वीं कक्षा का छात्र आदित्य शर्मा और उसे पिता राकेश शर्मा विद्यालय के गेट पर पहुंचे और उस पर हमला कर दिया। उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। गालीगलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए। प्रधानाचार्य अजय गुप्ता ने बताया कि छात्र ने 11वीं कक्षा की फीस नहीं दी थी। फीस देकर 12वीं में दाखिला लेने के लिए दो दिन पहले बोला गया था। जिस वह अपने पिता के साथ स्कूल आया और शिक्षक के साथ मारपीट की।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन