आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज पानीपत के संगीत वादन विभाग के तत्वावधान में क्लास एक्टिविटी का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता राग, धुन व भजन विषय पर आधारित थी। जिस तरह एक चित्रकार तस्वीर में रंग भरकर उसे सुंदर बनाता है, उसी तरह संगीतज्ञ मन और शरीर को संगीत के सुरों से रंगता ही तो हैं। इस प्रतियोगिता में बीए प्रथम, द्वितीय  व तृतीय वर्ष के कुल 20 बच्चों ने भाग लिया जिसमें से सागर बीए द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान पर, पवन बीए प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान पर व मनीष बीए प्रथम वर्ष तृतीय स्थान पर रहे। बीए प्रथम वर्ष की निशा व गौतम को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

संगीत मानव जीवन को तनावमुक्त बनाता है

इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार ने कहा कि संगीत का मानव जीवन में बहुत महत्व है इससे शरीर, मन और प्राण तीनों में शुद्धता आती है। डॉ. निधान सिंह, संस्कृति गतिविधि प्रभारी ने कहा कि संगीत मानव जीवन को तनावमुक्त बनाता है और छात्रों को उनके पढ़ाई के साथ-साथ केन्द्रित रहने के लिए प्रोत्साहित करता है। इस अवसर पर पर प्रो. विशाल ने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं का संगीत के प्रति लगाव है उन्हें संगीत के क्षेत्र  में मेहनत करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें : केन्द्र के सहयोग से प्रदेश के सभी खंडो में खोले जाएगे 238 पीएमश्री स्कूल : शिक्षा मंत्री कवरपाल

ये भी पढ़ें : जंगम जोगी परंपरा को जिंदा रख रहे युवा कलाकार

ये भी पढ़ें : आरपीएस स्कूल में प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को किया सम्मानित

ये भी पढ़ें :  जयंती महोत्सव पर श्री राम मंदिर के स्टाल पर लगी है भारी भीड़

Connect With Us: Twitter Facebook