Class Activity Organized : अंग्रेजी विभाग द्वारा क्लास गतिविधि का आयोजन

0
188
Panipat News/Class Activity Organized at IB College
Panipat News/Class Activity Organized at IB College

Aaj Samaj (आज समाज),Class Activity Organized, पानीपत : आईबी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग द्वारा क्लास गतिविधि का आयोजन किया गया। गतिविधि का विषय वन वर्ल्ड सब्स्टिटूशन था यह गतिविधि में बीए अंतिम वर्ष  के 10 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस गतिविधि का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के अंदर शब्दावली में कुशलता प्रदान करना और ज्ञानवर्धन करना था। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियां शिक्षण अधिगम प्रक्रियाओं को रोचक एवं प्रभावी बनती है। विभागाध्यक्ष प्रो नीलम दहिया ने गतिविधि की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियों से विद्यार्थियों में शब्दावली के साथ-साथ कॉन्फिडेंस बढ़ता है और ज्ञानवर्धन भी होता है|  प्रतियोगिता में अनुज प्रथम, हर्ष द्वितीय और धनंजय तीसरे स्थान पर रहे। एक्टिविटी मेंटर प्रो मंजलि और प्रो सुमन ने सभी विद्यार्थियों को बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया और सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया।

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : IMD Alert: ‘मोचा’ 11 मई से होगा एक्टिव, 12 को हो सकता है यह ज्यादा खतरनाक

यह भी पढ़ें : 10 May Weather Update: ओडिशा सहित 10 राज्यों में बारिश व 17 राज्यों में बढ़ेगा तापमान

Connect With Us: Twitter Facebook