Panipat News पूर्व विधायक सुखबीर फरमाणा का दावा, विधायक जयवीर होंगें अगले उपमुख्यमंत्री

0
148
Claim of former MLA Sukhbir Farmaan
खरखौदा: रविवार को खरखौदा हलके में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव की रूपरेखा तैयार की। इसी बीच कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पूर्व विधायक सुखबीर फरमाणा ने अपने वक्तव्य में कहा कि  विधायक जयवीर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के जिगर के टुकड़े हैं और खरखौदा हलका पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का अपना हलका है। इसलिए इस बात में कोई शक नहीं कि विधानसभा चुनाव  में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने दावा किया कि अगर भविष्य में प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बनती है तो खरखौदा हलके से विधायक जयवीर अगले उपमुख्यमंत्री होंगे । इसके बाद विधायक जयवीर ने अपने संबोधन में कहा कि खरखौदा हलके का विकास हुड्डा  सरकार बनने पर हुआ इससे पहले खरखौदा कि शक्ल और सूरत केवल एक गांव मात्र ही थी और प्रदेश मे अगली सरकार कांग्रेस की बनने जा रही है। विधायक जयवीर ने कहा कि कांग्रेस कि सरकार बनने पर खरखौदा हल्के को देश का सबसे विकसित शहर बनाने का काम किया जाएगा। इस मौके पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया, पीसीसी डेलीगेट जोगिंदर दहिया, अंकित दहिया, प्रधान युवा कांग्रेस प्रधान अंकित दहिया, सुनील दहिया, मैक्सीन ठेकेदार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।