आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पंजाब राज्य के अमृतसर में उत्तर-1 एवं उत्तर-2 क्षेत्र का सयुंक्त राजभाषा सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हाल ही में गुरुनानक देव विश्वविद्यालय के दशमेश ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम मीनाक्षी जोली सयुंक्त सचिव, भारत सरकार, गृहमंत्रालय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राजभाषा विभाग के उच्च अधिकारियों सहित जहाँजेब अख्तर, भा.रा.से. अध्यक्ष नराकास अमृतसर एवं मुख्य आयकर आयुक्त, अमृतसर भी उपस्थित रहे।
विजेता कार्यालयों को पुरस्कारों का वितरण किया
कार्यक्रम में सर्वप्रथम सीडैक के प्रतिनिधि द्वारा कंठस्थ 2.0 के बारे में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तार से बताया गया। तदुपरान्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों का स्वागत, दीप प्रज्वलन एवं केंद्रीय विद्यालय अमृतसर के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की अगली कड़ी में क, ख, ग क्षेत्रों के वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत आए विजेता कार्यालयों को पुरस्कारों का वितरण किया गया।
नगर राजभाषा कार्यान्वन समिति पानीपत को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया
नगर राजभाषा कार्यान्वन समिति पानीपत को वर्ष 2020-21 के लिए क्षेत्रीय पुरस्कार की श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में एम एल डहरिया अध्यक्ष नराकास पानीपत एवं कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख, पीआरपीसी ने मीनाक्षी जोली सयुंक्त सचिव, भारत सरकार, गृहमंत्रालय के कर कमलों से राजभाषा शील्ड ग्रहण की एवं प्रीति साह सदस्य सचिव नराकास एवं हिन्दी अधिकारी पानीपत को उनके राजभाषा कार्यान्वयन में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में निदेशक राजभाषा बी एल मीना तथा राजभाषा विभाग से अन्य उच्च अधिकारी भी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: अब जो हकूमत के खिलाफ लड़ता है उसको भी आतंकवादी कहां जा रहा है :अमृतपाल सिंह
ये भी पढ़ें :आदमपुर में भव्य जीत के साथ भव्य बने विधानसभा के सबसे युवा विस सदस्य : मनोहर लाल