नगर कीर्तन का शहर विधायक प्रमोद विज ने सपरिवार किया स्वागत

0
347
Panipat News/City MLA Pramod Vij welcomed Nagar Kirtan with family
Panipat News/City MLA Pramod Vij welcomed Nagar Kirtan with family
  • कीर्तन यात्रा में शामिल हुए श्रध्दालुओं की सेवा
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। गुरु रामदास जी के पावन प्रकाशउत्सव के पर्व पर शहर की साध संगत द्वारा आयोजित नगर कीर्तन का पानीपत शहर विधायक प्रमोद विज ने सपरिवार अरदास करके स्वागत किया। स्वागत के दौरान विधायक विज ने नगर कीर्तन में शामिल हुए श्रध्दालुओं की पानी और मीठे चावल बांट करके सेवा की और कीर्तन में शामिल हुई झलकियों का पुष्प वर्षा करके स्वागत एवं उत्साह वर्धन किया, तो वहीं सिख संगत द्वारा विधायक विज को पटका पहना कर सम्मानित किया। विधायक विज ने गुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष माथा टेक कर विश्व मंगल की अरदास की और पुत्र राहुल विज के साथ नगर कीर्तन के रथ को खींचा और  नगर कीर्तन के मार्ग को झाड़ू लगाकार धर्मपत्नी नीरु विज ने सेवा की।

मेयर और पार्षदों ने भी की विधायक विज के साथ नगर कीर्तन का किया स्वागत

विधायक प्रमोद विज के साथ नगर कीर्तन की सेवा करने के लिए उनके मॉडल टाउन निवास के समक्ष मेयर अवनीत कौर और विभिन्न वार्डों के पार्षदों ने भी नगर कीर्तन का स्वागत किया और सेवा की इस दौरान जिला महामंत्री एवं पार्षद रवींद्र भाटिया, अश्विनी ढींगरा, बलराम मकौल, रविन्द्र नागपाल, अशोक कटारिया मौजूद रहे। पार्षदों के साथ साथ कार्यक्रम में मंडल अध्यक्षों ने भी सेवा में भाग लिया इस दौरान मंडल अध्यक्ष हरीश कटारिया, विजय शर्मा और दिवाकर मेहता मौजूद रहे।