Aaj Samaj (आज समाज),City Magistrate Rajesh Soni,पानीपत : नगराधीश राजेश सोनी ने रविवार को जिला सचिवालय स्थित प्रथम तल पर कांफ्रेंस हाल में प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि जिस भी विभाग से संबंधित शिकायतें बिना समाधान के पड़ी है वे संबंधित अधिकारी उनका जल्द से जल्द निवारण करें। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को अपने विभाग की लंबित शिकायतों का निपटारा जल्द कर एटीआर अपलोड करने के निर्देश भी दिए। नगराधीश राजेश सोनी ने अधिकारियों तथा कर्मचारियों को कहा कि वे जन सुनवाई में हर रोज सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक उपायुक्त के समक्ष तथा हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का निर्धारित समयावधि में निपटान करें। जन सुनवाई तथा हेल्पलाइन नंबर पर आने वाली शिकायतों के निपटान में होने वाली किसी भी प्रकार की देरी अथवा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निपटान में किसी भी कोताही पर संबंधित विभाग के अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
यह भी पढ़ें : Arvind Kejriwal: विपक्ष साथ दे तो बीजेपी का 2024 में सफाया हो जाएगा
यह भी पढ़ें : G20 Summit: श्रीनगर में जी-20 सम्मेलन कल से, सम्मेलन स्थल पर जल, थल और नभ से नजर