पानीपत। जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सिंगल यूज प्लास्टिक से संबंधित नागरिकों की शिकायत दर्ज करने के लिए सिटीजन मोबाइल एप फॉर कम्पलेंट मैनेजमैंट सिस्टम को लांच किया गया है। इसके माध्यम से कोई भी नागरिक सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में आनॅलाइन शिकायत दर्ज करवा सकता है।
शिकायत दर्ज होते ही सम्बन्धित विभाग के सुपरवाइजर के पास पहुंच जाएगी
उपायुक्त सुशील सारवान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले का कोई भी नागरिक इस मोबाइल एप को अपलोड करके शहर में प्लास्टिक वेस्ट को जलाने, प्लास्टिक कचरा पड़ा होने, निर्माण, वितरण, स्टॉक सेल एवं उपयोग आदि की शिकायत दर्ज करवा सकता है। मोबाइल पर यह एप परिवार पहचान पत्र की आईडी से खुलेगा और पीपीपी सेे लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। शिकायत दर्ज होते ही सम्बन्धित विभाग के सुपरवाइजर के पास पहुंच जाएगी। शिकायत को गूगल मैप से जोड़ दिया गया है जिससे उस स्थान की जानकारी भी मिलेगी,जिस स्थान शिकायत गई हैं।
सम्बन्धित विभाग के सुपरवाइजर मौके पर पहुंच कर आनॅलाइन चालान करके उस शिकायत का निपटान करेगा।
अपने मोबाइल में इस एप को डाउनलोड करें
उन्होंने बताया कि चालान की राशि का भुगतान भी आनॅलाइन आरटीजीएम, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, फोन पे आदि के माध्यम से करवाया जा सकता है। उपायुक्त सुशील सारवान ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे अपने मोबाइल में इस एप को डाउनलोड करें और जहां पर भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग, जलाने, कचरा, वितरण, स्टॉक, सेल आदि की जानकारी मिले तो उसकी शिकायत अवश्य दर्ज करवाएं, ताकि जिले में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा सके। इसके अलावा प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले नुकसान से भी नागरिकों को बचाया जा सके।