CISF Complex, Refinery : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सीआईएसएफ का 54 वां स्थापना दिवस 

0
168
Panipat News/CISF's 54th Raising Day celebrated with fervor
Panipat News/CISF's 54th Raising Day celebrated with fervor
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। रिफाइनरी स्थित सीआईएसएफ कांपलेक्स में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का 54 वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रिफाइनरी मानव संसाधन विभाग की मुख्य महाप्रबंधक रश्मि तिरू ने शिरकत कर परेड की सलामी ली। सीआईएसएफ स्थापना दिवस के अवसर पर कांपलेक्स में पौधारोपण भी किया गया। तिरु ने उपस्थित सीआईएसएफ जवानों का हौंसला बढ़ात हुए कहा कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान अपनी जान की परवाह न करते हुए देश की ऐतिहासिक धरोहरों, औद्योगिक संस्थानों, मैट्रो स्टेशनों, एयरपोर्टों के साथ-साथ संवेदनशील और अतिसंवेदनशील संस्थानों की सुरक्षा में दिन रात लगे रहते हैं।

महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करती हैं

जवान अपने घरों से दूर रहकर धूप, छांव, सर्दी, गर्मी और बरसात की परवाह न करते हुए अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन करते हैं। उन्होंने सीआईएसएफ महिला जवानों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नही हैं और महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करती हैं। इससे पहले वरिष्ठ कमांडेंट वीरेंद्र मोहन जोशी ने सीआईएसएफ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 10 मार्च 1969 को सीआईएसएफ की स्थापना हुई थी और आज हम सीआईएसएफ का 54 वां स्थापना दिवस मना रहे हैं।

बल सदस्य देश के 356 संस्थानों की सुरक्षा में तैनात हैं

स्थापना के समय बल सदस्यों की संख्या 2800 थी। परंतु बल सदस्यों ने बड़ी मेहनत और लग्न के साथ कार्य करते हुए अपना लोहा मनवाया और आज के समय में बल सदस्यों की कुल संख्या लगभग 1 लाख 63 हजार है। उन्होंने बताया कि बल सदस्य देश के 356 संस्थानों की सुरक्षा में तैनात हैं। बल सदस्य देश की ऐतिहासिक धरोहरों के अलावा एयरपोर्ट, मैट्रो स्टेशनों, देश की संवेदनशील और अतिसंवेदनशील संस्थानों की सुरक्षा में दिन रात लगे हुए हैं। इस अवसर पर उपमहाप्रबंधक वीएस रावत, सहायक कमांडेंट पुष्पा देवी, निरीक्षक योगेश कुमार, आलोक कुमार साहा, अकविंदर कौर और उपनिरीक्षक विपिन सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।