Aaj Samaj (आज समाज)CISF And Marketing Division Officers Transferred, पानीपत : सीआईएसएफ और मार्केटिंग डिवीजन के अधिकारियों का तबादला होने पर ददलाना गांव में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने दोनों अधिकारियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। वरिष्ठ कमांडेंट वीरेंद्र मोहन जोशी और अतुल नैथानी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम दोनों ही उत्तराखंड के देहरादून शहर से हैं। हमें यहां कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि हम अपने घर से दूर हैं। ददलाना गांव हमेशा ही हमारा अपने गांव की तरह रहा है। हमें जितना प्यार यहां मिला शायद अपने गृह राज्य और शहर में भी ना मिले। हम आपके सहयोग को हमेशा याद रखेंगे और हम जहां भी रहेंगे हमेशा आपके सहयोग के लिए तैयार रहेंगे।

इन अधिकारियों के रहते कोई समस्या नहीं आई

सीआईएसएफ के वरिष्ठ कमांडेंट वीरेंद्र मोहन जोशी और मार्केटिंग डिविजन के मानव संसाधन के उप महाप्रबंधक अतुल नैथानी का तबादला होने पर पूर्व सरपंच नैनपाल राणा ने कहा कि दोनों अधिकारियों ने आसपास के क्षेत्र के लोगों की हर संभव मदद की है। आसपास के क्षेत्र के लोगों को इन अधिकारियों के रहते कोई समस्या नहीं आई। आने वाले समय में हमें इनकी कमी खलेगी। उन्होंने कहा कि हम इनके पास अधिकारी के नाते से नहीं भाईचारे के नाते जाते थे। इस अवसर पर मास्टर गोपी चंद शर्मा, कश्मीरी लाल, बृजमोहन शर्मा  सेवाराम, जय भगवान अत्रि, अशोक कुमार, राजेंद्र कुमार, डॉ चंद्रमोहन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।