Chulkana Gram Panchayat : चुलकाना गांव में 2 एकड़ ग्राम पंचायत की जमीन में लगाए करीब 350 फलदार पौधे

0
178
Panipat News-Chulkana Gram Panchayat
Panipat News-Chulkana Gram Panchayat

Aaj Samaj (आज समाज),Chulkana Gram Panchayat,पानीपत :

हर व्यक्ति को समय-समय पर पौधारोपण करना चाहिए,  क्योंकि जब हम पौधारोपण करने के प्रति जागरूक होंगे तो ही हम प्रदूषित हो रहे पर्यावरण को बचा सकते हैं। उक्त बातें चुलकाना गांव के सरपंच सतीश छौककर ने उपस्थित काफी संख्या में गांव वासियों को संबोधित करते हुए कही। चुलकाना ग्राम पंचायत की ओर से एसटीपी प्लांट के पास करीब 2 एकड़ जमीन में 350 पौधे लगाने का काम किया गया है। सरपंच सतीश छौककर ने कहा कि इसमें आम, लीची, अमरुद, कटहल, बेरी, जामुन व अन्य फलदार पौधे लगाए गए हैं। इस अवसर पर सतीश ने उपस्थित गांव वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज विभिन्न रूप से पर्यावरण प्रदूषित होता जा रहा है और इसके प्रति फिलहाल भी काफी ऐसे लोग हैं जो जागरूक नहीं हैं, इसलिए जब हम पौधारोपण करने के प्रति जागरूक होंगे तो ही प्रदूषित हो रहे पर्यावरण को बचा सकते हैं।

 

हर युवा को पौधारोपण करने के प्रति जागरूक होगा

सरपंच सतीश ने कहा कि हर युवा को पौधारोपण करने के प्रति जागरूक होगा और अन्य लोगों को जागरूक करेगा तो ही सभी लोगों में इसके प्रति जागृति आएगी। उन्होंने कहा कि पौधारोपण करने के बाद पौधों की छोटे बच्चों की तरह परवरिश करनी होगी, क्योंकि जिस तरह से छोटे बच्चों के अंदर संस्कार देने का काम किया जाता है और बड़े होकर वह माता-पिता के लिए सुख प्रदान करते हैं, इसी तरह छोटे पौधों कि अगर हम रखवाली करेंगे तो निश्चित रूप से जब वह बड़े होंगे हमारे को छाया भी देंगे, फल भी देंगे और जीवन जीने के लिए ऑक्सीजन भी देंगे। इस अवसर पर विकास पीन्ना नम्बरदार, मास्टर ईश्वर, मास्टर कृष्ण, भूषण नम्बरदार, राजकुमार बटाना, रणसिंह धोला, पंच हवा सिंह, पंच रामपाल और बाबूराम छौककर के अलावा काफी संख्या में गांव वासी उपस्थित थे।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : Union Defense Minister Rajnath Singh : जरूरत पड़ी तो सीमा के उस पार जाकर भी दुश्मन को मारेंगे : राजनाथ सिंह

Connect With Us: Twitter Facebook