Panipat News : डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया क्रिसमस का त्योहार

0
143
Christmas festival celebrated with great pomp in DAV Police Public School

(Panipat News) पानीपत। डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में मंगलवार को क्रिसमस का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया गया। जिसके अंतर्गत नन्हे-मुन्नों ने भाषण, गायन, भावाभिव्यक्ति एवं विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से जीसस क्राइस्ट् का जन्मदिन मनाया। उन्होंने सैंटा क्लॉस, क्रिसमस ट्री डेकोरेशन, क्रिसमस बेलूस, स्ट्रार्स एवं विभिन्न तरह के कार्ड बनाकर अपनी सृजनात्मक कला का नमूना प्रस्तुत किया।

जिंगल बैल एवं बड़ा दिन आया रे आया रे आदि गीत गाकर एवं नृत्य प्रस्तुत कर छोटे-छोटे बच्चों ने सभी को जीसस क्राइस्ट के जन्मदिन की बधाई दी। स्कूल की प्रधानाचार्या सुमिता अरोड़ा जी ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत क्रियाकलापों के लिए उनकी हौसला अफजाई की और कहा हमारे नन्हे-मुन्ने आत्मविश्वास एवं सकारात्मक सोच के साथ विभिन्न क्रियाकलापों में भाग लेते हैं। इसी प्रकार इनमें छिपी प्रतिभा उभर कर बाहर आती है और इनका सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने यह भी कहा कि केवल पाठ्यक्रम पढ़कर हमारा पूर्ण विकास नहीं होता बल्कि संपूर्ण व्यक्तिक्ल्स और बहुआयामी विकास के लिए ऐसे उत्सवों का आयोजन होना भी नितांत आवश्यक है।

Panipat News : आदर्श एक विश्वास सोसाईंटी 65 वां नि:शुल्क मेडिकल कैम्प आयोजन