आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सेंट मैरी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में क्रिसमस डे का पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि फादर राजेश के पहुँचने पर स्कूल प्रबंधक द्वारा उनको पौधा देखकर स्वागत किया गया। क्रिसमस डे कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर प्रबंधक व अध्यापकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि फादर राजेश ने कहा कि क्रिसमस का मतलब देना है, यदि हम किसी को देते हैं तो हम ईश्वर के समान बन जाते हैं। फादर ने कहा कि क्रिसमस के त्योहार पर केक बनाते हैं, लोगों को कार्ड के माध्यम से शुभकामनाएं देते हैं, कैरल गीत गाते हैं।
विद्यार्थी विद्या ग्रहण व अनुशासन में रहता है वह अपने आपको देता है
उन्होंने कहा कि इन सब का मतलब दूसरों के साथ खुशियां बांटना है। फादर राजेश ने कहा कि 2000 वर्ष पूर्व एक गडरिया जो कि आंखों से देख नहीं सकता था। उसने प्रभु यीशु के सामने धुन बजाई, जिससे प्रभु ने प्रसन्न होकर गडरिया को देखने का वरदान दिया। उन्होंने समाज से अपील की कि यदि क्रिसमस के दिन हम किसी को कुछ भी देते हैं तो हम हर रोज क्रिसमस मना सकते हैं। फादर राजेश ने कहा कि विद्यार्थी विद्या ग्रहण व अनुशासन में रहता है वह अपने आपको देता है।
सभी को निस्वार्थ भाव से सेवा करनी चाहिए
स्कूल के प्रबंधक फादर मैनेजर कार्तिक एबल ने कहा कि सेंट मैरी कॉन्वेंट सीनियर स्कूल में बच्चों व अध्यापकों के साथ क्रिसमिस डे मनाया, जिसमें ड्रामा व डांस की प्रस्तुति दी गई। उन्होंने कहा कि कैरल के गीत गाकर बच्चों ने संदेश दिया। फादर मैनेजर ने कहा कि हम समाज को संदेश देना चाहते हैं कि प्रभु यीशु क्रिस्ट इस धरती पर आए तो उन्होंने हम सभी को शिक्षा प्रेम व उपकार की शिक्षा दी है। फादर कार्तिक ने कहा कि मुख्य अतिथि ने आज संदेश दिया है कि सभी को निस्वार्थ भाव से सेवा करनी चाहिए। प्रिंसिपल सिस्टर अजया ने सभी अध्यापकों ,सहायक कर्मचारियों ड्राइवरों व कंडक्टर को उपहार देकर धन्यवाद किया। उनका के सांस्कृतिक कार्यक्रम में सैंटा क्लोस की प्रस्तुति दार्शनिक रही।
इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल सिस्टर अलविना सिस्टर अनीशा मौजूद रही।