सेंट जेवियर स्कूल में मनाया क्रिसमस कार्निवल 

0
353
Panipat News/Christmas carnival celebrated at St. Xavier's School
Panipat News/Christmas carnival celebrated at St. Xavier's School
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सेंट जेवियर हाई स्कूल समालखा में 23 दिसंबर शुक्रवार को क्रिसमस कार्निवल बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सबसे पहले एडवोकेट चेयरमैन रविंद्र कुंडू तथा उनकी धर्मपत्नी का बैंड द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मंच पर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ अनुज सिन्हा ने चेयरमैन व उनकी धर्मपत्नी को गुलदस्ता भेंट करके सम्मान दिया। दोनों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। गायन शिक्षक मिल्कियत द्वारा बच्चों की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई।

सभी के खानपान की विशेष व्यवस्था भी की गई

नृत्य शिक्षक सोनू और शिक्षिका दिव्या द्वारा स्कूल के विद्यार्थियों का शानदार नृत्य प्रदर्शन दिया गया। स्कूल में बहुत बड़ा सेंटा क्लॉज बनाया गया। हवा में सेंटा क्लॉज देखकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बच्चों के लिए विभिन्न तरह की गेमस उपलब्ध कराई गई। बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ विभिन्न खेलों में भाग लिया। जीतने वाले विद्यार्थियों को प्रत्येक खेल प्रतियोगिता में इनाम वितरित किए गए। सभी के खानपान की विशेष व्यवस्था भी की गई।

प्रत्येक कक्षा के बच्चों के लिए लक्की ड्रा निकाला

बच्चों ने कूपन लेकर विभिन्न गेम्स का आनंद उठाया और अच्छे से खाया पिया। सभी बच्चों ने हाथ पर टैटू भी बनवाए। छोटे बच्चों के लिए बाउंसिंग गेम्स भी रखी गई। प्रत्येक कक्षा के बच्चों के लिए लक्की ड्रा निकाला गया। लक्की ड्रा जीतने वाले बच्चे को विशेष उपहार दिए गए। स्कूल के प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को बताया कि क्रिसमस का त्यौहार क्यों मनाया जाता है और सर द्वारा बच्चों को इनाम भी वितरित किए गए। सेंट जेवियर स्कूल के प्रांगण की सजावट बहुत ही खूबसूरत थी। ड्राइंग शिक्षिकाओं द्वारा की गई सजावट देखने योग्य थी।