- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया गया
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। तहसील कैम्प कृष्ण नगर स्थित विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को क्रिसमस व तुलसी पूजन का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थियों ने देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया। प्राध्यापक बलकार सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डाला। अध्यापिका रेखा ने विद्यार्थियों को तुलसी पूजन का महत्व व इसके पीछे का इतिहास भी बताया। छोटे -छोटे बच्चे सांता क्लाज़ की ड्रेस में बहुत ही सुंदर लग रहे थे। पहली कक्षा के बच्चों ने जिंगल बेल गाकर सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया। मैनेजर विक्रम गांधी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्रिसमस का त्यौहार पूरे विश्व में बड़ी धूम -धाम से मनाया जाता है। मंच का संचालन अध्यापिका रेखा ने किया। इस अवसर पर प्राध्यापक बलकार सिंह व प्राइमरी विंग का पूरा स्टॉफ मौजूद रहा।
ये भी पढ़ें : एस के एम की बैठक में भाग लेने करनाल पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत
ये भी पढ़ें : हकेवि के सूक्ष्मजीव विज्ञान के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
ये भी पढ़ें : श्रीकृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में क्रिसमस डे अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का किया आयोजन