आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईडी मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल जाटल रोड पानीपत का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि करनात के लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने कहा कि रंग तरंग जैसे आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा में निखार आएगा और वे आगे चलकर अपने जीवन में कामयाब होते है। पार्षद संजीव दहिया, पार्षद लोकेश नांगरू, पार्षद बलराम मकौल, सुरेश अहूजा तथा समाजसेवी पंकज शर्मा ने बतौर विशिष्ठ अतिथि इस समारोह में शिरकत की।

प्राचार्य कंवर भवन शर्मा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की

संस्था के प्रधान सुरेश कुमार, मैनेजर हर्ष शर्मा तथा सेक्रेटरी सुशील शर्मा ने संस्था की तरफ से आए हुए अभिभावको एवं अतिथियों का स्वागत किया। स्कूल के प्राचार्य कंवर भवन शर्मा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा बताया कि आई. डी. मॉर्डन स्कूल शिक्षा के साथ-साथ खेल व सांस्कृतिक कार्यकर्मों में भी हमेशा अग्रणी रहता है। इस वर्ष विद्यालय के 5 छात्रों ने हरियाणा स्तर पर मेरिट में अपना स्थान प्राप्त करके स्कूल का तथा अभिभावकों का गौरव बढ़ा‌या। इस अवसर पर मुख्य अध्यापिका गीता, मधु तथा मास्टर प्रिंस ने भी बच्चों को प्रेरणा रूपी संदेश दिया। इस अवसर पर जैसलमेर गौतम, नरेंद्र गर्ग, कृष्ण रोहिल्ला, वीरेंद्र शर्मा संस्थापक का लक्ष्मीचंद कला विकास मंच आदि मौजूद रहे।