• सांसद संजय भाटिया की धर्मपत्नी अन्जु भाटिया व उपायुक्त सुशील सारवान ने दीप प्रज्जवलित कर किया कार्यक्रम का शुभारम्भ
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। अपने माता-पिता के साथ-साथ बच्चों को अपने शिक्षकों का भी दिल से सम्मान करना चाहिए। आजकल बच्चों में नैतिकता का अभाव मिल रहा है। इसके लिए अभिभावकों को बच्चों में शिक्षकों के प्रति आदर की भावना लानी चाहिए। माता पिता के अलावा शिक्षक ही वो शख्स होता है जो अपने विद्यार्थी की तरक्की को देखकर खुश होता है। यह बात सांसद संजय भाटिया की धर्मपत्नी अन्जु भाटिया ने बुधवार को स्थानीय बाल भवन में आयोजित बाल महोत्सव में बतौर मुख्यातिथि बोलते हुए कही।

आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा को निखार मिलता है

उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा को निखार मिलता है। इससे बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों का भी हौंसला बढ़ता है। उन्होंने बच्चों को अपनी शुभ कामनाएं प्रेषित करते हुए प्रतिभागी बच्चों को बधाई भी दी।
उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि जिस तरह से पढ़ना जरूरी है उसी तरह से शारिरिक क्षमता बढ़ाने के लिए खेलना बहुत जरूरी है। इसके साथ-साथ बच्चों को सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लेना बहुत जरूरी है। इससे उनका मानसिक विकास होता है और वे संस्कृतियों से रूबरू होते हैं। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे अपने माता-पिता का आदर करें और उनकी बातों को खुले मन से सोचे।

जिला बाल कल्याण अधिकारी सहित पूरे स्टाफ की सराहना की

उपायुक्त सुशील सारवान ने जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से आयोजित इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिला बाल कल्याण अधिकारी सहित पूरे स्टाफ की सराहना की। उन्होंने बताया कि कुल चार प्रतियोगिताओं में 490 बच्चों ने प्रतिभागिता की। अन्जु भाटिया व उपायुक्त सुशील सारवान ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने बाल कल्याण परिषद की ओर से अन्जू भाटिया व उपायुक्त सुशील सारवान का स्वागत कर उन्हें बुके प्रदान किया। निर्णायक मण्डल की भूमिका में तरूणा शर्मा, बबलू और इन्दू मौजूद रहे।

बाल महोत्सव के पहले दिन मुकाबलों का परिणाम इस प्रकार रहा

ग्रुप डांस ग्रुप प्रथम परिणाम: प्रथम स्थान, पाइट संस्कृति स्कूल, द्वितीय स्थान, आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल जीटी रोड पानीपत, तृतीय स्थान, डॉ एमकेके स्कूल, सांत्वना पुरस्कार, द हेरिटेज पब्लिक स्कूल।
ग्रुप डांस ग्रुप तृतीय परिणाम: प्रथम स्थान सर छोटू राम हेरिटेज स्कूल, द्वितीय स्थान गवर्नमेंट गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल मतलौडा, तीसरा स्थान,  डॉ एमकेके आर्य मॉडल स्कूल, सांत्वना पुरस्कार, आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल।
रंगोली ग्रुप तृतीय परिणाम: प्रथम स्थान- एसडी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दूसरा स्थान  गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, तीसरा स्थान एसडी विद्या मंदिर सिटी, सांत्वना पुरस्कार चंदन बाल विकास पब्लिक स्कूल समालखा।
रंगोली ग्रुप चतुर्थ परिणाम: प्रथम स्थान एसडी विद्या मंदिर हुड्डा 11 12 सेक्टर, दूसरा स्थान डॉ एमकेके आर्य मॉडल स्कूल पानीपत, तीसरा स्थान आईबीएल पब्लिक स्कूल ग्रुप, सांत्वना पुरस्कार सर छोटू राम हेरिटेज स्कूल।
थाली डेकोरेशन ग्रुप तृतीय परिणाम: प्रथम स्थान डीएवी हुड्डा सेक्टर 12, दूसरा स्थान एसडी विद्या मंदिर, तीसरा स्थान यू कोड भूमिका ओपन एंट्री, सांत्वना पुरस्कार सेंट मैरी कॉन्वेंट सेकेंडरी सीनियर स्कूल।
थाली डेकोरेशन ग्रुप चतुर्थ परिणाम: प्रथम स्थान डॉ एमकेके आर्य स्कूल, दूसरा स्थान आर्य गल्र्स पब्लिक स्कूल जीटी रोड पानीपत, तीसरा पुरस्कार- तनीषा एक्स कोड ओपन एंट्री, सांत्वना पुरस्कार दयाल सिंह पब्लिक स्कूल।
कलश डेकोरेशन ग्रुप चतुर्थ परिणाम: प्रथम स्थान दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, दूसरा स्थान बाल विकास पब्लिक स्कूल मॉडल टाउन, तीसरा स्थान सर छोटूराम हेरिटेज स्कूल व सांत्वना पुरस्कार द मिलेनियम पब्लिक स्कूल को दिया गया।

 

 

 

ये भी पढ़ें:  युवक ने नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने का किया प्रयास

ये भी पढ़ें: भा.कृ.अनु.प.-गन्ना प्रजनन संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र में 12 अक्तूबर को गन्ना विकास मेले का आयोजन