आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सोमवार को एवी स्कूल में बाल दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। सभी बच्चों ने इस कार्यक्रम में पूरे उत्साह से भाग लिया। बच्चों द्वारा कविताएं, डांस, गायत्री मंत्र प्रोग्राम प्रस्तुत किया गया। बच्चों द्वारा बनाए गए कलाकृति भी प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल राजेंद्र शास्त्री ने बच्चों के इस कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। मधुबाला शास्त्री ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और बच्चों का मार्गदर्शन किया इस अवसर पर निशांत प्रकाश, ममता, गीता, रीतू, प्रियंका, रचना बिमला, रजनी, तनु, सपना स्नेहा, ज्योति, सिमरन, नीरज व तुषार आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : बाल दिवस पर डीसी ने किया बच्चों को पुरस्कृत