(Panipat News) मडलौडा। नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लोहारी के प्रांगण में 14 नवंबर 2024 को बाल दिवस बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यापक गण द्वारा आयोजित एक विशेष प्रार्थना सभा द्वारा हुई। सभी अध्यापकों ने बाल दिवस के अवसर पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रार्थना सभा का समापन स्कूल प्रबंधक सुरजीत सिंह तथा प्रधानाचार्य सुमन मलिक के विशेष भाषण द्वारा किया गया।
प्रार्थना सभा के बाद विद्यार्थियों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया। खेल प्रतियोगिता की शुरुआत नर्सरी कक्षा की मेंढक दौड़ के साथ हुई। इसके अतिरिक्त सभी कक्षाओं के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खेल प्रस्तुत किये जैसे रस्सा कसी, दौड़, लेमन रेस, गुब्बारा रेस, खो-खो आदि।
अंत में प्रधानाचार्या ने बच्चों को फूलों के समान बताया तथा बच्चों को अपनी कामयाबी की महक चारों और फैलाने के लिए प्रोत्साहित किया। बच्चों को बताया कि बाल दिवस न केवल खेलकूद व मौज मस्ती के लिए मनाया जाता है अपितु यह हमें बच्चों की तरह भेदभाव व छल कपट रहित रहने की शिक्षा भी देता है। खेल प्रतियोगिता का अंत सभी अध्यापकों की खो-खो प्रतियोगिता के साथ हुआ।
यह भी पढ़ें : Panipat News : विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरु पर्व व बाल -दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन