Panipat News किंडर बेल्स प्रीस्कूल की अंग्रेजी कविता पाठ प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया आत्मविश्वास

0
239
पानीपत। किंडर बेल्स प्रीस्कूल में इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन के सहयोग से यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह आयोजन बेहद सफल रहा,  जिसमें हमारे युवा सितारों की अद्भुत प्रतिभा और आत्मविश्वास का प्रदर्शन हुआ। निर्णायक सीमा बब्बर (उप प्रधान) और स्वाति गोयल (सेक्रेटरी), इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन ने इतनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों में से विजेताओं का चयन करने का चुनौतीपूर्ण कार्य किया। प्रीस्कूल की प्रिंसिपल रीतिका गर्ग ने भी इस आयोजन की सराहना की और भविष्य में ऐसे और भी प्रेरणादायक कार्यक्रमों का आयोजन करने का वादा किया। इस आयोजन की सफलता के लिए सभी शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम की पूरी जानकारी संयुक्त संपादिका दीप्ति जैन ने दी।