आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पाइट एनसीआर कॉलेज में सिम्‍फनी ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एनसीआर के छात्र-छात्राओं ने हरियाणवी गीत पर नृत्‍य से लेकर कॉलेज लाइफ पर स्किट प्रस्‍तुत की। हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ सचिव सुरेश तायल, वाइस चेयरमैन राकेश तायल व प्रिंसिपल डॉ.दीपक राज ने दीप प्रज्‍वलित करके किया। राकेश तायल ने कहा कि कॉलेज का ही वो स्‍वर्णिम समय होता है, जब हम खुद के लिए सफलता के रास्‍ते बना सकते हैं। यह हम पर निर्भर करता है कि हम इस समय का किस तरह सदुपयोग करते हैं।

रोजगार और स्‍वरोजगार की कमी नहीं

प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार और स्‍वरोजगार की कमी नहीं है। भारत विकसित देशों की श्रेणी में शामिल होने के लिए तैयार है। हम विकसित तभी हो सकेंगे, जब हमारे युवा काबिल होंगे। हमेशा नया करने की सोचें। लोग क्‍या कहेंगे, इस पर विचार करने की जगह अपने लक्ष्‍य पर आगे बढ़ते जाएं। छात्र-छात्राओं ने सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों से मन मोह  लिया। कनिका, इशिका, कोमल ने पंजाबी डांस किया। आंचल, अदिती जैन ने हरियाणवी डांस किया। इशा और गनीशा ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर डॉ.श्‍वेता सरोहा, साक्षी मखीजा, सिद्धार्थ सिंह, डॉ.शालू सैनी, पारुल मिश्रा मौजूद रहीं।