बच्चों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

0
247
Panipat News/Children recited Hanuman Chalisa
Panipat News/Children recited Hanuman Chalisa
  • नई राह संस्था ने बच्चों स्वेटर टोपी और सामान रखने के लिए किट वितरित की
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। नई राह संस्था सेवा भारती संस्था की तरफ से चल रहे रघुनाथ धाम स्कूल में मंगलवार को बच्चों को स्वेटर टोपी और सामान रखने के लिए किट वितरित की। सब बच्चों ने मिलकर मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ किया। डॉ हेमा रमन ने बच्चो को भारत मां की सेवा का मतलब बताया और कहा की हमें बच्चों में अपनी संस्कृति की आग को जलाए रखना है। हमारा उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोगों को शिक्षा दें अपनी संस्कृति से जोड़े रखे। उल्लेखनीय है कि नई राह पौधारोपण और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करती है और झुगी के बच्चों की शिक्षा और जरूरतों को ध्यान रखती है। इस मौके पर डॉ सुशीला जैन, डॉ स्वतंत्र जैन, अंजू सिंह, प्रदीप बंसल और सेवा भारती के सदस्य मौजूद रहे।