पानीपत। एसजीएफआई की तरफ से शिवाजी स्टेडियम में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के होनहार छात्रों ने अलग-अलग रूप से प्रदर्शन किया और स्वर्ण पदक, रजत पदक एवं कांस्य पदकों से सम्मानित हुए। जिसमें प्रतीक पुत्र कपूरचंद ने जिमनास्टिक एवं ताइक्वांडो में फर्स्ट पोजीशन प्राप्त करके स्वर्ण पदक प्राप्त किया। नवीन पुत्र आजाद कुमार ने 200 मीटर रेस में सेकंड पोजीशन प्राप्त करके रजत पदक प्राप्त किया। नितिन पुत्र राकेश कुमार ने वेट लिफ्टिंग में सेकंड पोजीशन प्राप्त करके रजत पदक विद्यालय के नाम किया और साथ ही नितिन ने ताइक्वांडो में थर्ड पोजीशन प्राप्त करके कांस्य पदक से सम्मानित हुआ विद्यालय के प्रबंधक फकीरचंद बिंदल और प्रधानाचार्य रेखा शर्मा ने छात्रों को सम्मानित किया और आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते हुए उनके अभिभावकों को बधाई दी। इस अवसर पर राजेन्द्र जायसवाल एवं अमित घनघस जी मौजूद रहे।