श्री संकट मोचन शक्तिपीठ हनुमान मंदिर के वार्षिकोत्सव में एमडी स्कूल के बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति 

0
429
Panipat News/Children of MD School gave a colorful presentation in the annual festival of Shri Sankat Mochan Shaktipeeth Hanuman Mandir
Panipat News/Children of MD School gave a colorful presentation in the annual festival of Shri Sankat Mochan Shaktipeeth Hanuman Mandir
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। श्री हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में श्री शक्तिपीठ संकट मोचन हनुमान मन्दिर, वार्ड नं. 9 का 54वाँ वार्षिकोत्सव प्रारंभ हुआ। तपोवर हरिद्वार से पधारे पूज्य चरण श्री गीताभागवत व्यास डा. श्री स्वामी दिव्यानंद जी महाराज जी के सान्निध्य में सर्वप्रथम ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्जवलन मुख्य अतिथि हेमन्त लखीना एवं हार्दिक लखीना ने किया। ध्वजारोहण के साथ वैदिक मंत्र ध्वनि के साथ पावन कार्यक्रम का श्रीगणेश हुआ। इस अवसर पर एमडी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। नर्सरी क्लास के आयांश ने श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में भजन पर हनुमान स्वरूप धारण कर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।

चले पवन की चाल मेरा बजरंगबली पर भी उपस्थित जनसमूह झूम उठा

बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए राधा कृष्ण डांडिया नृत्य तथा चले पवन की चाल मेरा बजरंगबली पर भी उपस्थित जनसमूह झूम उठा। रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देने के लिए संस्था के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा एम डी पब्लिक स्कूल की चेयरपर्सन कुसुम धीमान व संपूर्ण स्टाफ की अत्यंत सराहना की गई। स्वामी दिव्यानन्द जी महाराज ने बताया कि श्री हनुमान जी ज्ञान के विशाल सागर है जिनका यश तीनों लोकों में व्याप्त है। उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा का पाठ बार बार इस लिया किया जाता है कि जो हनुमान जी में बल बुद्धि शक्ति आदि गुण हैं वह हनुमान चालीसा के पाठ के माध्यम से उसके पढ़ने वाले में भी आ सकें।

हनुमान जी ऐसे चरित्र हैं जिनका बखान रामायण में बार-बार आता है

श्री हनुमान जी अमर हैं, जिन्होंने पूरी रामायण में भगवान राम जी के काज को किया है लेकिन कभी भी इसका श्रेय नहीं लिया। भगवान  राम के आगे वे सदा सेवक बनकर रहे। श्री हनुमान जी ने अपने बल, बुद्धि और विवेक के आधार पर ही समुद्र लांघ कर सीता माता का पता लगाया। हनुमान जी ऐसे चरित्र हैं जिनका बखान रामायण में बार-बार आता है।  इस अवसर पर कैलाश नारंग, पंकज सेठी, कश्मीरी लाल जुनेजा, वेद सेठी, महेन्द्र जुनेजा, गुलशन नारंग, दौलत चुघ, रवि गांधी, महेश जुनेजा, राम लाल जुनेजा, एम डी पब्लिक स्कूल की चेयर पर्सन कुसुम धीमान तथा स्टाफ आदि उपस्थित थे।