आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। वार्ड नंबर 9 स्थित स्थानीय एमडी पब्लिक स्कूल में विज्ञान के साथ-साथ विभिन्न विषयों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा प्री नर्सरी से लेकर आठवीं तक के बच्चों ने हिस्सा लेते हुए विज्ञान के विभिन्न मॉडल्स जैसे कि पवन चक्की, फ्रिज, कूलर ओवन, रोबोट, 3डी होलोग्राम, ज्वालामुखी, प्रकाश संश्लेषण, जल चक्र, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण इत्यादि विषयों पर वर्किंग मॉडल्स बनाएं इसी के साथ-साथ अन्य कक्षा के बच्चों ने हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स इत्यादि विषयों के भी विभिन्न मॉडल्स बनाएं आर्ट व क्राफ्ट में भी बच्चों ने अपनी रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन करते हुए वेस्ट मटेरियल से विभिन्न वस्तुएं बनाई व विभिन्न चित्र भी बनाए।
जंगल सीन का दृश्य प्रदर्शनी में प्रस्तुत किया जो आकर्षण का केंद्र बना
विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करने आए श्री सनातन धर्म महावीर दल संस्था के प्रधान हेमंत लखीना, प्रधान पंकज सेठी, शिक्षाविद संध्या शर्मा ने बच्चों के बनाए मॉडल्स की अत्यंत सराहना की बच्चों के अभिभावकों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा बच्चों द्वारा किए गए कार्य की अत्यंत सराहना की। कक्षा प्री नर्सरी से लेकर केजी कक्षा तक के बच्चों ने जंगल सीन का दृश्य प्रदर्शनी में प्रस्तुत किया जो कि सभी के आकर्षण का केंद्र बना रहा।
आठवीं कक्षा के हरमीत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
मॉडल्स प्रदर्शनी में साइंस मॉडल में आठवीं कक्षा के हरमीत ने प्रथम स्थान, सामाजिक विज्ञान के मॉडल में छठी कक्षा के चंचल, जानवी, रिया ने प्रथम स्थान आर्ट में आठवीं कक्षा की सिमरन ने, क्राफ्ट में छठी कक्षा के कुशाल ने, इंग्लिश मॉडल्स में चौथी कक्षा की खनन ने, हिंदी मॉडल्स में द्वितीय कक्षा के अनिरुद्ध ने, मैथ्स के मॉडल में प्रथम कक्षा के जियांश व जूनियर कक्षा के मॉडल्स में नर्सरी कक्षा की जैसवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल चेयरपर्सन कुसुम धीमान ने सभी विजेता बच्चों को सर्टिफिकेट वाह ट्रॉफी देकर सम्मानित किया तथा बच्चों के सराहनीय कार्य की अत्यंत प्रशंसा कर उनका उत्साहवर्धन किया।
बच्चों में रचनात्मक क्रियाशीलता का विकास होता है
इसी के साथ उन्होंने संदेश दिया कि इस तरह की गतिविधियों को करने से बच्चों में रचनात्मक क्रियाशीलता का विकास होता है और विद्यालय समय समय पर ऐसी गतिविधियों पर विशेष ध्यान देता रहता है, इस तरह की प्रदर्शनी के आयोजन के पीछे विद्यालय का उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को निखार कर सामने लाना है। प्रदर्शनी का आयोजन विद्यालय अध्यापकों अनीता खुराना, भावना जुनेजा, ज्योति ग्रोवर, सविता, अर्चना, विनीता, लीना, दीपिका, दीक्षा, मनजीत, कमलजीत, लीना अरोड़ा, भावना, भारती अरोड़ा, डेज़ी, खुशबू, शालू, प्रियंका इत्यादि के सराहनीय योगदान से किया गया।
ये भी पढ़ें :मुख्यमंत्री की आयुष्मान भारत चिरायु योजना न होती तो शायद न बच पाती जान : मरीज इंद्रजीत
ये भी पढ़ें : हरियाणा कार्ड बनाने में जिला महेंद्रगढ़ पहले स्थान पर
ये भी पढ़ें : मजदूर संघ के बैनर तले सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुष पहुंचे मुख्यमंत्री आवास पर