बाल भवन में विभिन्न प्रतियोगिता में डॉ एमकेके स्कूल के बच्चे बने विजेता

0
349
Panipat News/Children of Dr MKK School became winners in various competitions in Bal Bhavan
Panipat News/Children of Dr MKK School became winners in various competitions in Bal Bhavan
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जिला बाल परिषद द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष में आयोजित डॉ एमकेके आर्य मॉडल स्कूल के 33 बच्चे विभिन्न गतिविधियों में पुरस्कार के विजेता बने, जोकि विद्यालय के लिए गौरवपूर्ण रहा। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन नृत्य कला में  मेघा दीक्षित और रिजुल ने किया। इसके साथ ही गायन कला में अध्यापिका शिखा ने बच्चों को  निपुण किया। रंगोली और थाली सजावट प्रतियोगिता के लिए सुरेखा ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बहुत परिश्रम वह निरंतर अभ्यास से अद्भुत और अद्वितीय प्रदर्शन किया।

पुरस्कार वितरण समारोह किया गया

समूह नृत्य, प्रथम और चतुर्थ दोनों समूहों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। समूह गायन में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में अलीशा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और थाली सजावट प्रतियोगिता में जाह्नवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खेलकूद प्रतियोगिता में पुनीत ने, स्केटिंग में राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया और देव ने ताइक्वांडो में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों में उत्साह था।

गीत व नृत्य मन और मस्तिष्क को प्रसन्न कर देते हैं

विद्यार्थियों के इस उच्च कोटि के शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय के निदेशक आरएल सैनी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि संगीत व नृत्य मन और मस्तिष्क को प्रसन्न कर देते हैं। हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को पुनर्जीवित करने की जो स्निग्ध व आश्चर्यजनक शक्ति है वह संगीत में ही है। संगीत के प्राणोन्दकारी प्रभाव को देखकर मत इसके विचलित करते विचार सुखद अनुभव में बदल जाते हैं। इसलिए विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ-साथ संगीत व नृत्य कला में भी रुचि जागृत  की जाए। जिसमें भविष्य में देश को ही नहीं वरन पूरे विश्व को एक उच्च कोटि का संगीतकार व नृत्य कला में निपुण कलाकार मिल सकें। इस अवसर पर विद्यालय की शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया व गतिविधि प्रभारी ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।