डॉ. एमकेके स्कूल में कहानी वाचन क्रिया कलाप में बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया

0
191
Panipat News/Children enthusiastically participated in the story reading activity at Dr. MKK School
Panipat News/Children enthusiastically participated in the story reading activity at Dr. MKK School
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में कहानी वाचन क्रियाकलाप का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता अध्यापिकाओं द्वारा कक्षा – कक्ष में कराई गई, जिसमें कक्षा यूकेजी के सभी वर्गों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कुशल कहानी वाचक के लिए उच्चारण भाव आदि में निपुणता आवश्यक है और इन्हीं गुणों के साथ विद्यार्थियों ने जोश व उमंग से अपनी कहानी की प्रस्तुति दी। नन्हें-मुन्ने बच्चों ने ज्ञानवर्धक रोचक और नैतिक मूल्यों पर अपनी -अपनी कहानियां सुनाई इस क्रियाकलाप का मुख्य उद्देश्य बच्चों में कल्पना शक्ति, भाषा शैली, संवाद शैली व  हाव-भाव का विकास करना है। इनमें प्रमुख थी प्यासा कौवा, खरगोश और कछुआ, लोमड़ी, चींटी और टिड्डा, बड़ा हाथी, स्वस्थ खाओ स्वस्थ रहो, चींटी और हाथी, छोटा बीज, चतुर सियार, ईमानदार लकड़हारा।

अच्छी कहानियों से हमें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है

सभी नन्हें- मुन्नों का उत्साह इस प्रतियोगिता में देखने को मिला जो आनंददायक था। कहानी सुनने में बहुत ही रोचक होती हैं। साथ ही इनसे अनेक शिक्षाएंँ भी मिलती हैं। यही नहीं अच्छी कहानियों से हमें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलती है। बच्चों ने कहानी सुनाते समय सरल, रोचक व सरस भाषा का प्रयोग करते हुए क्रमबद्धता का विशेष ध्यान रखा और कहानी से मिलने वाली शिक्षा भी बताई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर, शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया ने बच्चों के आत्मविश्वास की सराहना की साथ ही बताया कि ऐसी प्रतियोगिताएं न केवल छात्रों की आंतरिक बुद्धि की वृद्धि करती हैं, बल्कि उनके व्यक्तित्व का विकास भी करती हैं।