विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया

0
294
Panipat News/Children actively participated in various cultural activities
Panipat News/Children actively participated in various cultural activities
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। अपनो कला केंद्र थिएटर ग्रुप और भारत विकास परिषद गायत्री शाखा ने मिलकर बच्चों और युवाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए मंच उपलब्ध करवाया। यह कार्यक्रम राधा माधव पार्क सेक्टर 12 हुडा में प्रतिभा नाम के कार्यक्रम के तहत हुआ। पानीपत शहर के फिल्म निर्माता हरीश कटारिया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व गजेंद्र सलूजा (जिला प्रभारी बीजेपी) वशिष्ठ अतिथि के तौर पर शामिल हुए। विशेष रूप से अतिथि मुकेश रल्हन, नरेन्द्र गर्ग, नफे सिंह भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए। सबने बच्चो की प्रतिभा की सराहना की।

बच्चों को प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ

मंच संचालन छवि वर्मा ने बड़े सुंदर तरीके से संभाला। शिक्षिक रेखा वर्मा, प्रतीक गर्ग एवं रोहित जैन ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग दिया। नगर पानीपत से एवं करनाल से आए हुए बच्चों ने अपने-अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।  गायन में नैतिक,  खुशबु, आयुष, कविता में छवि, प्राची, अनीषा, वैदिक मंत्र में वेद मंदिर के बच्चे अंशु, खुशी,तन्नू, अंजली, अंकित, कहानी में गरेशी, मान्या, पल्लवी, नृत्य में वर्षा, अरुण, अवनी, मार्या ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। सब बच्चे अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के पश्चात बड़े खुश थे कि उन्हें यह मंच मिला। बच्चों के अभिभावक भी काफी खुश थे कि बच्चों को प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ। अपनों कला केंद्र के प्रदीप कुमार वर्मा के अथक प्रयासों के कारण यह कार्यक्रम सफल रहा।

बच्चों को चॉकलेट भी वितरित किए

गायत्री शाखा पानीपत ने सभी प्रतिभागियों का उचित सम्मान करते हुए सब को उपहार दिए एवं आए हुए सभी दर्शकों को भारत विकास परिषद ने नए साल के कैलेंडर भेंट किए एवं बच्चों को चॉकलेट भी वितरित किए। अपनों कला केंद्र व सोसायटी ने मिल कर सभी के लिए अल्प आहार की व्यवस्था भी की। गायत्री शाखा ने भी अपना भरपूर सहयोग दिया। इस अवसर पर गायत्री शाखा के अध्यक्ष कुलभूषण नारंग ने कहा कि एसे सांस्कृतिक कार्यक्रम  समाज के उत्थान को आवश्यक है व भविष्य में भी एसे सहयोग के लिए हम वचन बद्ध है। इस कार्यक्रम मे प्रदीप कुमार वर्मा  कुलभूषण नारंग उद्योगपति हंस, हरीश कटारिया, सतपाल रावल, डा. पुनीत वालिया, संजीव रावल, आचार्य संजीव वेदालंकार, महर्षि दयानंद संस्थान वेद मंदिर के प्रधान सुरेश आहूजा गुरनीत रावल, मुकेश रल्हन, नरेन्द्र गर्ग, नफे सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।