बाल देख-रेख केंद्रों में होगा बाल अधिकार सुरक्षा सप्ताह का आयोजन

0
581
Panipat News/Child rights protection week will be organized in child care centers
Panipat News/Child rights protection week will be organized in child care centers
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रवीन कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 24 जनवरी से जिले के बाल देख-रेख केंद्रों में बाल अधिकार सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इसमें समानता का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, बाल यौन शोषण, पोषण एवं चिकित्सा का अधिकार, बाल मजदूरी से मुक्ति, नशा एक अभिशाप और स्वास्थ्य ही धन है आदि विषयों पर निबंध एवं स्लोगन प्रतियागिताओं का आयोजन होगा। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने को लेकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।