Child Hanged : मां की डांट से खफा बच्चे ने लगाया फंदा

0
206
Panipat News/Child Hanged 
Panipat News/Child Hanged 
Aaj Samaj (आज समाज), Child Hanged, पानीपत: शहर में एक 13 वर्षीय बच्चे ने पसीना रोड स्थित लेबर क्वार्टर में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। अपने बेटे को फंदे पर लटके देख मां जोर-जोर से चिल्लाने लगी, तभी आस-पास के कर्मचारी भी इकट्ठा हो गए। जिसेक बाद बच्चे को लोगों की मदद से नीचे उतारा गया। इसके बाद उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मुताबिक बच्चे के पिता राजकुमार और माता सोमवती दोनों पसीना रोड स्थित गोल फैक्ट्री में काम करते हैं और यहीं पर बने लेबर क्वार्टर में रहते हैं। emas168

राहुल ने नहाने वाली बाल्टी तोड़ दी थी

वीरवार शाम करीब 5 बजे की मां सोमवती काम कर वापस कमरे पर लौटी। वह घर में कमरे के पास पहुंची तो वहां उसका 13 साल का बेटा राहुल फंदे से लटका हुआ था। जिसके बाद वह चीखने चिलाने लगी और आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। आनन-फानन में बच्चे को फंदे से नीचे उतारा गया और सिविल अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे ने आखिर ऐसा कदम क्यों उठाया इस पर मां ने बताया कि बुधवार को उसके बेटे राहुल ने नहाने वाली बाल्टी तोड़ दी थी। जिसके चलते उसे डांट दिया था और एक-दो थप्पड़ भी लगाए थे। हो सकता है इस वजह बच्चे ने यह कदम उठाया हो।