सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध को लेकर मुख्य सचिव ने ली समीक्षा बैठक

0
241
Panipat News/Chief Secretary took review meeting regarding single use plastic ban
Panipat News/Chief Secretary took review meeting regarding single use plastic ban
  • सिंगल यूज प्लास्टिक पर हो पूर्ण प्रतिबंध, लोगों को करे ज्यादा से ज्यादा जागरूक: मुख्य सचिव

 

आज समाज डिजिटल, Panipat News :

 

 

पानीपत। प्रदेश के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने राज्य के सभी जिला उपायुक्तों व अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक वातावरण के लिए बहुत ही हानिकारक है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार इसके यूज पर एक जुलाई से पूर्ण रूप से रोक लगा चुकी है, इसलिए सभी सम्बंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में इसका इस्तेमाल करने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करे।

 

आम जनता को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने का काम करें

उन्होंने सभी अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश देते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने, भण्डारण करने वालों व वितरण करने वालों की निरन्तर चैकिंग करें ताकि जल्द से जल्द सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन को लेकर विज्ञापनों, सोशल मीडिया, दुकानदार एसोसिएशनों के साथ बैठक कर व अन्य माध्यमों से आम जनता को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने का काम करें।

 

 

Panipat News/Chief Secretary took review meeting regarding single use plastic ban
Panipat News/Chief Secretary took review meeting regarding single use plastic ban

 

पूर्ण प्रतिबंध लगाने में अपना सहयोग दें

बैठक उपरान्त जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों व आम लोगों का तुरन्त प्रभाव से चालान करें और इसके प्रतिबंध के बारे में जागरूक करें। उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बेहद हानिकारक है। यह आमजन के लिए जरूरी शुद्ध वातावरण को प्रदूषित करती है। इसलिए हर नागरिक इस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने में अपना सहयोग दें और स्वयं तथा अपने परिचितों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने दें। बैठक में सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।