(Panipat News) पानीपत। 27 काे हाेने पानीपत में होने जा रही मैराथन की तैयारियाें काे लेकर बुधवार काे जिला सचिवालय में मुख्यमंत्री के विशेष ऑफिसर पंकज नैन ने अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों से इस इवेंट को सफल बनाने के सुझाव मांगे। डीसी डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि अब तक 35 हजार से ज्यादा धावकों ने पंजीकरण करवा लिया है। वहीं पंकज नैन ने बताया कि भाग लेने वालों को ई सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराए जाएंगे, जिसे धावक ओटीपी देकर डाउनलोड कर सकते है।
एमडी सिंगर व ओलंपिक मेडलिस्ट अमन सहरावत को निमंत्रण दिया गया है। जिन-जिन मार्गो से धावक गुजरेंगे उन्हें सुंदर तरीके से सजाया जाएगा। पानी के कैंपर रखे जाएंगे व अस्थाई शौचालयों बनाएंगे। धावकों को एनर्जी ड्रिंक व फल की व्यवस्था की गई है। वहीं उन्होंने कहा कि आने वाले दो दिनों में अपने अपने क्षेत्र में एक छोटा इवेंट करवाएं जिसमें मैराथन की झलक दिखाई देती हो। इसमें गांव व स्कूलों और नर्सरी के बच्चों को शामिल करें व उनका अभ्यास करवाएं।
5,10,21 किलोमीटर दौड़ेंगे धावक
डीसी डॉ. वीरेंद्र दहिया ने बताया कि एक किलोमीटर की दूरी पर दूसरा स्टाल लगेगा। यह मैराथन तीन कैटेगरी की होगी। इसमें 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर व 5 किलोमीटर के लिए धावक दौड़ेगे। तीनों कैटेगरी का समय में भी अंतराल रखा जाएगा। डीसी ने बताया कि इस इवेंट को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायतों, शिक्षण संस्थाओं, बार एशोसिएशन, कर्मचारी एशोसिएशनो, व्यापारियों, सराफा बाजार, सभी सरकारी व गैर सरकारी कॉलेजों और आयुष विभाग का सहयोग लिया जाएगा। मधुबन के पुलिस विभाग के प्रशिक्षु भी मैराथन का हिस्सा बनेंगे।
टी-शर्ट सहित किट दी जाएगी
डीसी ने बताया कि इस इवेंट में अन्य जिलों के धावक भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते है। जो धावक मैराथन में भागीदारी करेंगे उन्हें अच्छी क्वालिटी की टी शर्ट व निकर दी जाएगी। सेक्टर-13-17 में इसके अलग से स्टाल दो दिन पूर्व लगाए जाएंगे। विभाग द्वारा उन्हीं धावकों को स्पोटर्स किट उपलब्ध करवाई जाएगी। जो धावक मैराथन के लिए पंजीकरण करवाएंगे। डीसी ने बताया कि मैराथन में मुख्यमंत्री नायब सिंह विभिन्न संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्टालों पर रुकेंगे। धावकों के विजेता होने का निर्णय कोच करेंगे। समय के आधार पर यह निर्णय मान्य होगा। उन धावकों को भी मेडल दिए जाएंगे जो जीत के नजदीक पहुंचेंगे। इस माैके पर निगम कमिश्नर जयेंद्र सिंह, एडीसी डॉ. पंकज, समालखा एसडीएम अमित कुमार, इसराना एसडीएम ज्योति मित्तल, सीटीएम टीनू पोसवाल, सीएमओ डाॅ. जयंत आहुजा माैजूद रहे।