मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम ने रिफाइनरी रोड स्थित खेत से अवैध तरीके से जमीन में बोरवेल कर पानी का दोहन करने वाले किसान के ट्यूबवेल पर छापेमारी की

0
317
Panipat News/Chief Minister's Flying Squad team raided the tubewell of the farmer who used borewell in the field located on Refinery Road.
Panipat News/Chief Minister's Flying Squad team raided the tubewell of the farmer who used borewell in the field located on Refinery Road.
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम ने रिफाइनरी रोड स्थित खेत से अवैध तरीके से जमीन में बोरवेल कर पानी का दोहन करने वाले किसान के ट्यूबवेल पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि ट्यूबवेल मालिक पानी का भारी मात्रा में दोहन कर टैकरों के जरिए आसपास की कंपनियों के ठेकेदारों को बेच रहा था। अधिकारियों के अनुसार एलएनटी कंपनी को पानी बेचा जा रहा था।टीम ने मौके से दो टैंकर काबू किए हैं। अधिकारियों ने कार्रवाही कर जांच रिर्पोट उच्च अधिकारियों को सौप दी है। वहीं ग्रामीणों का कहना कि प्रतिदिन पानी के सैंकड़ों टैंकर भर एलएनटी कंपनी में जा रहे है। जिससे भूजल कम होने की आंश्का से इंकार नही किया जा सकता।

 

 

Panipat News/Chief Minister's Flying Squad team raided the tubewell of the farmer who used borewell in the field located on Refinery Road.
Panipat News/Chief Minister’s Flying Squad team raided the tubewell of the farmer who used borewell in the field located on Refinery Road.

टीम ने मौके से दो टैंकर काबू किए

शुक्रवार को मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि रिफाइनरी रोड पर एक ट्यूबवेल से बड़ी मात्रा में पानी निकाल अवैध रूप से कमर्शियल प्रयोग के लिए बेचा जा रहा है। टीम अधिकारी राजेंद्र शर्मा की अगुवाई में प्रदूषण व नहरी विभाग के अधिकारियों की टीम का गठन किया। टीम ने रिफाइनरी रोड  पर जाकर छापेमारी की और पूरे मामले की जांच की। टीम ने मौके से दो टैंकर काबू किए है। जिसमें एक टैंकर पानी से भरा हुआ था तथा दूसरा टैंकर खाली था। टीम की छापेामारी से आसपास के क्षेत्र में हडकंप की स्थिति बन गई।

 

Panipat News/Chief Minister's Flying Squad team raided the tubewell of the farmer who used borewell in the field located on Refinery Road.
Panipat News/Chief Minister’s Flying Squad team raided the tubewell of the farmer who used borewell in the field located on Refinery Road.

रिर्पोट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेज दी

प्रदूषण विभाग के अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि ददलाना वासी पदम सिंह 20 एचपीए डीजी सेट से बोरवेल से टैंकरों में पानी भरकर एलएनटी कंपनी के ठेकेदारों को दे रहा था, जोकि अवैध रूप से कार्य किया जा रहा था, जिसकी रिर्पोट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेज दी है। ट्यूबवेल मालिक को नोटिस दे दिया है और जो भी विभाग की कार्रवाही का प्रवाधान होगा, उसी के तहत कार्रवाही की जाएगी। उन्होंने एलएनटी कंपनी के बारे में अभी कुछ कहने से इंकार कर दिया है।

ये भी पढ़ें: महेंद्रगढ़ स्कूल में बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook