पानीपत। नवीन जयहिंद द्वारा हरिद्वार से शुरू की गई “मुख्यमंत्री सद्बुद्धि कांवड़ यात्रा” 23 जुलाई को रात को पानीपत पहुंची थी व रविवार को यह यात्रा गोहाना के लिए रवाना हुई। जयहिंद ने पानीपत पत्रकारों से बातचीत में सरकार पर जमकर बरसे और कहा कि सरकार न तो प्रदेश की कानून व्यवस्था व् अर्थव्यवस्था संभाल पा रही है न, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, नशाखोरी, खनन माफिया को खत्म कर पा रही है। आज जिस तरह के हालत प्रदेश में है उससे देख लग रहा है प्रदेश में कंस का राज है कायरों का राज है। विधायक को धमकियां मिल रही है जिसके चलते विधायक इस्तीफे तक देने को तैयार है। सरकार विधायकों को तो एके -47 के लाइसेंस वाले सुरक्षाकर्मी मिल जायेगे लेकिन जनता की सुरक्षा का क्या, उनकी सुरक्षा कौन करेगा।
पानीपत के जो हालत है, उसके लिए सांसद संजय भाटिया जिम्मेदार
जयहिंद ने सांसद संजय भाटिया पर भी पानीपत कि अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि आज पानीपत के जो हालत है, उसके लिए सांसद संजय भाटिया जिम्मेदार है। उन्होंने पानीपत की जनता की न तो समस्याए सुनी और न ही कभी यहाँ के हालातों पर ध्यान दिया। भाटिया सिर्फ उगाही के लिए पानीपत आते है और यहाँ की जनता को लूट के चले जाते है और यह सब कुछ सरकार की सह पर हो रहा है। अवैध कॉलोनियों का खेल धड़ल्ले से चला रहा है। जयहिंद ने कहा कि पांडवों ने 5 गांव के लिए धर्म युद्ध किया था और हम 5 मुद्दों को लेकर सरकार से समाधान मांग रहे है अगर सरकार कोई समाधान नहीं करती है सरकार के खिलाफ धर्म-युद्ध की शुरुआत की जाएगी।
प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करें
जयहिंद ने वही सरकार द्वारा खोली गई नंदी गौशालाओं पर भी सरकार को घेरते हुए कहा कि मुख्यमंत्री गायों के नाम पर वोट के साथ -साथ गायों का चारा भी खा गई है। अब कहा रहे है कि गौशालाओं को भी ठेके दे दिया जाएगा। जयहिंद ने कहा कि सरकार जनता की सेवा के लिए व विपक्ष संघर्ष के लिए होता है, लेकिन हरियाणा सरकार जनता के पैसे पर सेवा ले रही है और विपक्ष मुर्दा हो चुका है। विपक्ष अपनी रैलियां कर रहा है, मीटिंग कर रही है लेकिन जनता के मुद्दों पर शब्द तक नहीं बोल रहा है। सरकार सबसे पहले प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करें, युवाओं को रोजगार दे, नशाखोरीबंद करें, भ्रष्टाचार खत्म करें व् पहराव में गौड़ ब्राह्मण संस्था के जमीन का नोटिफिकेशन जारी कर वहां स्कूल -अस्पताल, कॉलेज बनवाने के लिए 100 करोड़ रूपये जारी करें।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व्न के विधायकों को गंगाजल भेंट करेंगे
इसलिए हम मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व्न के विधायकों को गंगाजल भेंट करेंगे, ताकि उन्हें सद्बुद्धि मिले, शक्ति मिले और प्रदेश की जनता की भलाई कर सके। नवीन जयहिंद इससे पहले भी प्रदेश के भाईचारे के लिए व् नशे के खिलाफ कावड़ ला चुके है और इस बार यह कावड़ वो पहरावर में भगवान परशुराम मन्दिर स्थापना के लिए ला रहे है |इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में नवीन जयहिंद ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी कावड़ देश व प्रदेश की सुख -समृद्धि व् शांति के लिए है।
चूरमा खा कर देश का भाला दुनिया में गाड़ा : जयहिंद
नवीन जयहिंद ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा को रजत पदक जीतने पर बधाई दी उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जयहिंद ने कहा कि हरियाणा की मिट्टी ने हमेशा से ही विश्व पटल पर तिरंगा फहराया है और हमेशा फहराते रहेंगे। जयहिंद ने कहा वे कामना करते है कि नीरज चोपड़ा ऐसे ही अपनी जीत की भाला को गाड़ते रहे और भोलेनाथ का आशीर्वाद हमेशा बना रहे।
नवीन जयहिंद ने बताया कि 5 मुद्दों को लेकर ‘मुख्यमंत्री सद्बुद्धि कांवड़ यात्रा’ लेकर आ रहे हैं
मुख्यमंत्री गौड़ संस्थान को 100 करोड़ रुपये जारी करे
रोहतक के पहरावर गांव में बनने वाले गौड़ संस्थान के स्कूल, कालेज, ओर हॉस्पिटल के लिए मुख्यमंत्री जल्द से जल्द 100 करोड़ रुपये जारी करे ताकि समाज 37 बिरादरी के लिए इनका निर्माण कर सके| ब्राह्मण समाज भगवान परशुराम मंदिर का निर्माण स्वयं कराएगा मुख्यमंत्री अपनी श्रदानुसार मंदिर निर्माण में दान दे सकते हैं। गौड़ संस्था द्वारा बनाए जाने वाले स्कूल कॉलेज में किसी एक बिरादरी की नही सभी बिरादरी के युवाओ को शिक्षा मिलेगी और गौड़ संस्था द्वारा बनाए जाने वाले हॉस्पिटल में सभी बिरादरियों का इलाज होगा इसके लिए जयहिंद ‘मुख्यमंत्री सद्बुद्धि कांवड़ यात्रा लेकर आएंगे ताकि भगवान भोलेनाथ मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि दे।
प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर
नवीन जयहिंद ने बताया कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर हैं प्रदेश में 25 लाख बेरोजगार हैं लेकिन प्रदेश सरकार अलग अलग विभाग टीचर, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ओर अन्य विभागों में पड़े 5 लाख खाली पदों को नही भर रही हैं प्रदेश बेरोजगारी के मामले में देश मे पहले स्थान पर हैं सरकार ने तो सीटेट ले रही हैं और ना ही नई भर्तिया निकाल रही हैं जो भर्तियां चल रही हैं वो कोर्ट में पड़ी हुई हैं। बेरोजगार युवाओं द्वारा नौकरी की बाट देखते-देखते उम्र भी निकल रही हैं बेरोजगारी के कारण युवाओ की शादी भी नही हो रही हैं बेरोजगार दिन रात फोन में लगे रहते हैं ऐसा लगता हैं जैसे उन्होंने फोन से ही शादी कर ली हो इसके लिए ‘मुख्यमंत्री सद्बुद्धि कांवड़ यात्रा’ लेकर आएंगे ताकि मुख्यमंत्री बेरोजगारो को रोजगार दे सके और मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि आए।
प्रदेश बेरोजगारी के बाद अपराध में भी आ रहा पहले स्थान पर
नवीन जयहिंद ने बताया कि बेरोजगारी के कारण ही प्रदेश में युवा अपराध की तरफ जा रहे हैं विधायको को मिलने वाली धमकी इसका उदाहरण हैं क्योकि अपराध करने वाला फिरौती की मांग उसी से करता हैं जिसके पास ज्यादा रुपया हैं जब विधायको का प्रदेश में ऐसा हाल हैं तो जनता की सुनवाई कौन करेगा विधायको को तो एके-47 की सुरक्षा मिल जाएगी लेकिन जनता किसके भरोसे रहेगी प्रदेश में कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी हैं और प्रदेश में बढ़ते अपराध के कारण ही समाज मे लड़ाई झड़गा हो रहा हैं जिससे समाज का भाई चारा खराब हो रहा हैं इसके लिए जयहिंद ‘मुख्यमंत्री सद्बुद्धि कांवड़ यात्रा’ लेकर आएंगे ताकि मुख्यमंत्री प्रदेश में अपराध पर लगाम लगा सके
प्रदेश भ्रष्टाचार का बन गया हब
नवीन जयहिंद ने बताया कि प्रदेश भ्रष्टाचार के मामले में भी न. 1 बनता जा रहा हैं बेरोजगारी में तो प्रदेश पूरे देश मे पहले स्थान पर हैं ही अब धीरे-धीरे हर रोज उजागर होने वाले भ्रष्टाचार के मामलों में भी प्रदेश पहले स्थान पर आ रहा हैं हर सरकारी विभाग में नित नए-नए भ्रष्टाचार के मामले उजागर होना इसका सीधा उदहारण हैं प्रदेश में शायद ही कोई ऐसा विभाग शेष बचा हुआ हैं जहां भ्रष्टाचार के मामले दिखाई ना दे रहे हो एचपीएससी घोटाला, फार्मेसी घोटाला तो मात्र छोटे घोटाले हैं प्रदेश में एक भी ऐसा सरकारी विभाग नही हैं जहां कमीशन का खेल नही खेला जा रहा हो बिना कमीशन दिए सरकारी विभागों में जनता का कोई काम नही हो रहा हैं इसके लिए जयहिंद ‘मुख्यमंत्री सद्बुद्धि कांवड़ यात्रा’ लेकर आएंगे ताकि मुख्यमंत्री खट्टर को भगवान भोलेनाथ सद्बुद्धि दे और वे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाए ताकि जनता के काम समय पर हो सके
प्रदेश में दूध दही की जगह हो रहा नशे का प्रचार
जयहिंद ने गत दिनों रोहतक में स्पीकर लग़ाकर रिक्शा द्वारा शराब खरीदने के प्रचार पर भी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया जयहिंद ने कहा कि हरियाणा प्रदेश दूध और दही के लिए जाना जाता हैं लेकिन जब से प्रदेश में खट्टर सरकार आई हैं प्रदेश शराब ओर नशे करने के मामले में जाना जाने लगा हैं इससे शर्म की ओर क्या बात होगी जब शराब और नशे को खरीदने का प्रचार किया जा रहा हैं जिसके सेवन करने से सिर्फ परिवार की बर्बादी हैं। शराब का सेवन करने से बड़े-बड़े परिवार उजड़ जाते हैं और समाज का ताना बाना खत्म हो जाता हैं नशा करने के कारण ही युवा अपराध की तरफ अग्रसर होते हैं जयहिंद ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रदेश में नशे ओर लगाम लगा सके इसके लिए ‘मुख्यमंत्री सद्बुद्धि कांवड़ यात्रा’ लेकर आएंगे ताकी भोलेनाथ मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि दे ओर मुख्यमंत्री प्रदेश में नशे पर लगाम लगा सके।